सीएम योगी बोले: दलितों- पिछड़ों का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनकी मंशा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और और पिछड़ों के आरक्षण का बंदरबांट करना चाहती है। कांग्रेस एससी, एसटी और पिछड़ों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की साजिश कर रही है। सच्चर कमेटी और न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र कमिशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार इनकी सिफारिशों को लागू करके दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को मिल रहे 27 प्रतिशत आरक्षण में से छह प्रतिशत आरक्षण की कटौती करके मुस्लिमों को देने जा रही थी। लेकिन भाजपा के कड़े विरोध के कारण इन सिफारिशों को लागू नहीं किया जा सका।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की मंशा एससी, एसटी के अधिकारों में भी घुसपैठ करने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणात्र में संपत्ति का सर्वे कराने की बात कर रही है। वे लोग उसके बाद संपत्ति का अपने अनुसार बंदरबांट करेंगे। यूपीए सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बात का उल्लेख भी किया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। जबकि भाजपा चार जातियों की बात करती है, जिसमें गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को रखा गया है। इसमें किसी जाति, मत-मजहब की बात नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं पर बर्बर अत्याचार करने वाले तालिबानी प्रवृत्ति को भी भारत में लागू करना चाहती है। जबकि भाजपा तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने की बात करती है। कांग्रेस देश में शरीया कानून लागू करके तालीबानी विध्वंस की समर्थक है। उनके घोषणापत्र में आधी आबादी के अपमान के इरादे साफ दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन वह नहीं कर पाईं, क्योंकि उनके पास इसे लेकर कोई ठोस कार्यक्रम नहीं थे। उनके 19-20 सूत्रीय कार्यक्रम फाइलों में रह जाते थे। योजनाएं कमीशनखोरी की भेंट चढ़ जाते थे। चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देने की प्रवृत्ति जो उस समय प्रारंभ हुई थी वो यूपीए के शासनकाल में जारी रही।

दादी-पोता कर रहे हैं एक ही बात की रटंत
योगी ने कहा कि 65 साल तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस के जमने में की योजनाओं का क्रियान्वयन पिक एंड चूज के आधार पर किया जाता था । अब एक बार फिर दादी के दिए नारे को पोते के द्वारा किस प्रकार से तोता रटंत किया जा रहा है कि हम गरीबी हटाएंगे। ये कैसे करेंगे, इसे इनके घोषणा पत्र में देखा जा सकता है। इनका इरादा खतरनाक भी है और हास्यास्पद भी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश आपका है, सुरक्षा आपकी है, जीवन आपका है और वोट भी आपका है। आपका एक वोट आतंकवाद के पुराने दौर को वापस ला सकता है। इसलिए अपना वोट आप गलत दिशा में मत जाने दें। भाजपा को मिलने वाला एक-एक वोट हर व्यक्ति की सुरक्षा, सुशासन और संप्रभुता को सुनिश्चित करेगा।

प्रदेश में नाकारात्मक माहौल बना रहा विपक्षः भूपेन्द्र
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी केन्द्र और राज्य सरकार की रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी पर जनता का अटूट विश्वास है। वहीं, विपक्षी दलों के लोग प्रदेश में नकारात्मक वातावरण पैदा करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का जो संकल्प है हम उसे मिलकर पूरा कर रहे है। प्रदेश में जो वातावरण है उसके अनुसार परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुसार रहेगा और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी।

Back to top button