चेहरे पर चाहिए नूर, किशमिश के पानी को 2 तरह से करें स्किन केयर में शामिल

सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स का महत्‍व हम सभी जानते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि अंगूर से बनाया जाने वाला ड्राई फ्रूट किशमिश हमारी स्किन के लिए दवा से कम नहीं है? जी हां, इसमें कई ऐसे पोषक तत्‍व हैं, जिनकी मदद से स्किन के खो चुके नूर को वापस लौटाया जा सकता है. बता दें कि किशमिश में आयरन, विटीमिन ई, विटामिन सी, विटामिन बी6, पोटैशियम, कॉपर सहित कई ऐसे एंटीऑक्‍सीडेंट मौजूद हैं, जो स्किन को हेल्‍दी रखने के लिए काफी जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि इसके क्‍या फायदे हैं और इसका इस्‍तेमाल हम किस तरह कर सकते हैं.

ऐसे बनाएं किशमिश का पानी
आप एक गिलास पानी लें और इसमें आधा कप किशमिश मिलाएं. अब इसे ढंककर रात भर के लिए रूम टेम्‍परेचर में छोड़ दें. सुबह इस पानी को छान लें और इस्‍तेमाल में लाएं. आप इस पानी को अगर खाली पेट पियें तो ये डायजेशन को भी अच्‍छा करता है.

स्किन केयर मे किशमिश के पानी का इस्‍तेमाल

किशमिश पानी का फेसपैक
एक कटोरी लें और इसमें एक चम्‍मच चावल का पाउडर रखें. अब इसमें एक चम्‍मच शहद मिलाएं और किशमिश का पानी मिलाकर घोल को पेस्‍ट का रूप दे दें. अब इसे साफ चेहरे पर अप्‍लाई करें. 15 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर पोछ लें.

किशमिश पानी का फेस टोनर
एक स्‍प्रे बोतल लें और इसमें किशमिश का पानी आधा भर लें. अब इसमें गुलाब जल मिलाएं और कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं. आप रात में सोने से पहले इसे साफ चेहरे पर स्‍प्रे करें और सोएं. अगर त्‍वचा तैलीय है तो आप आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें.

Back to top button