पड़ोस की लड़की को ‘आंख मारकर’ पप्पू फिल्मी स्टाइल में बोला…
1.
पड़ोस की लड़की को ‘आंख मारकर’ पप्पू फिल्मी स्टाइल में बोला…
पप्पू: प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है..
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?
पप्पू: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।
2.
प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी खूबसूरत बीवी बोली:
इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ।
तभी आप ठीक होगे।
पति ने पूछा: वो क्यों?
बीवी: रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|
घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो।
गधे की तरह दिन भर काम करते हो।
लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।
बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।
घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।
और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?
सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।