अभी-अभी हुआ बड़ा खुलासा, अब कभी गाना नहीं गाएंगी लता मंगेशकर

भारत की सबसे सुरमयी सिंगर और हिंदी फिल्मों में हजारों गाने गा चुकीं लता मंगेशकर काफी समय से फिल्मों में गायकी से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘डून्नो वाई2…’ में गाना गाया था। उनके फैंस उनकी आवाज सुनने के लिए बेताब हैं लेकिन शायद ये उनका सपना ही रह जाए।

बोल्डनेस के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं जहीर खान की मंगेतर सागरिका  

अभी-अभी हुआ बड़ा खुलासा, अब कभी गाना नहीं गाएंगी लता मंगेशकरलता मंगेशकर ने ऐलान किया है कि वह अब फिल्मों के लिए गाना नहीं गाएंगी। एक अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा गायकों से लेकर फिल्मों की गायकी पर बात की। लता मंगेशकर ने कहा, ‘मुझे सभई के साथ गाना पसंद है। मुकेश भैया, रफी साब, तलत मोहम्मद। लेकिन मुझे सबसे ज्याद मजा किशोर कुमार के साथ गाने में आता था।’

24 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं आलिया, इतनी है दौलत

भारत रत्न लता मंगेशकर को फिल्मों में गाए हुए एक अरसा हो गया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने गायकी आज भी जारी रखी है लेकिन वह अब फिल्मों में गाने नहीं गाती है। उनकी इस बात से उनके हजारों फैंस का दिल टूट गया है। लता मंगेशकर को भारत की स्वर कोकिला कहा जाता है। हर उम्र के लोग उनकी आवाज के मुरीद हैं।

Back to top button