दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बनी प्रियंका चोपड़ा, टॉप पर है ये मॉडल

मुंबई: Buzznet के सर्वे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बताया है, जबकि लिस्ट में टॉप पर पॉप मॉडल बियोंसे हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा

34 वर्षीय प्रियंका ने ट्विटर पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!!

बता दें प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड डेब्यू करेंगी।

टॉप 5 में शामिल हैं ये एक्ट्रेस…

– बियोंसे-प्रियंका के बाद तीसरे नंबर पर मॉडल ट्रेलर हिल हैं। जबकि चौथी पोजिशन पर ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ फेम एक्ट्रेस एमा वॉटसन हैं।

– लिस्ट में पांचवे नंबर पर ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ की एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन हैं। वहीं, एंजलिना जॉली लिस्ट में 8वीं पोजिशन पर हैं।

– 21 वर्षीय अमेरिकन फैशन मॉडल टेलर हिल 2015 से विटोरिया सीक्रेट एंजेल हैं।

– हैरी पॉटर’ सीरीज से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली 26 वर्षीय एमा वॉटसन इन दिनों फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने 4th रैंक हासिल की है।

– लिस्ट में 5th पोजिशन हासिल करने वाली 27 वर्षीय डकोटा जॉनसन अमेरिकन मॉडन और एक्ट्रेस हैं। फरवरी में उनकी फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर’ रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button