देश बचाना हो तो भाजपा लाओ, पीएम मोदी की इस ‘खास चिट्ठी’ को घर-घर पहुंचाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में अपनी जीत को पक्‍का करने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश करने में लगी है। बीजेपी को यकीन है कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद सरकार के ऊपर एक भी भ्रष्टाचार और आतंकवाद का दाग नहीं लगा है। बीजेपी इस बात के लिए भी आश्वस्‍त है कि मोदी सरकार ने जिन योजनाओं को लागू किया है उससे आम जन के साथ देश का भी भला होगा।

अभी-अभी: हुआ बड़ा आत्मघाती हमला, चरों तरफ बिछ गईं लाशें ही लाशेंअभी-अभी: आतंकियों ने अचानक सेना पर किया बड़ा हमला, कई जवान हुए शहीद

अभी अभी: SBI की आई ये नई स्कीम, झूम उठे लोग…

क्‍या है आकांक्षा पत्र मोदी सरकार की ओर से कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि आपको गली-मोहल्ले में जाकर ‘आकांक्षा पत्र’ पढ़ना है, जो कि कार्यकर्ताओं को दिया गया है। इसमें मोदी सरकार के कई योजनाओं के बारे में बताया गया है। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो यह पत्र पढ़ने के बाद विपक्ष की खामियों को भी गिनाएंगे। कार्यकर्ताओं को बाइक देकर जन-जन तक सदेंश पहुंचने के अलावा बीजेपी का मकसद है कि जो चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया है उसके बारे में आम लोगों को पता चल सके।

साथ ही उनकी समस्याओं एंव मुद्दों पर बात किया जा सके। ये है ‘मोदी संदेश पत्र’ कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मोदी संदेश पत्र में लिखा है ‘जो आपने मुझे मई 2014 में सरकार बनाने का मौका दिया। हमने इस दौरान तेजी से काम किया, लेकिन अब तक हमारे ऊपर किसी तरह का आरोप नहीं लगा। चाहे वो आतंकवाद हो या भ्रष्टाचार।’

Back to top button