रितिक रोशन मौत के बाद अपनी आखें करेंगे दान
रितिक रोशन ने फैसला किया है कि मौत के बाद उनकी आंखें दान की जा सकती हैं. असल में रितिक अपनी फिल्म काबिल की तैयारी कर रहे थे. तभी 10 जनवरी को 43वें जन्मदिन पर रितिक ने यह फैसला लिया.आपको बता दें कि फिल्म में रितिक नेत्रहीन लड़के का किरदार निभा रहे हैं. काफी वक्त उन्होंने ऐसे लोगों के साथ भी गुजारा जो देख नहीं सकते हैं. रितिक ने डॉक्टर एस नटराजन के साथ संकल्प लिया है कि वे मौत के बाद अपनी आखें दान करेंगे.
शिरोमणि अकाली दल ‘पंजाब’-बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने का बड़ा एलान
भारत में करीब एक करोड़ 50 लाख लोग नेत्रहीन हैं. डॉक्टर्स का मानना है कि रितिक जैसी शख्सियत जब ऐसा फैसला करती है तो इससे आम आदमी पर भी पॉजिटिव असर होता है कि वे भी आगे आएं और अपने अंग दान करने के लिए सोचें.