CAB को मिली राष्ट्रपति की भी मंजूरी, पुलिस को चलानी पड़ी गोली…

असम में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के खिलाफ प्रदर्शन थमता नहीं दिख रहा है।लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक का पूर्वोत्तर में विरोध किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कर्फ्यू भी लगाया गया ।
यह भी पढ़ें: 12 वीं और 10वी दसवीं की परीक्षा मार्च से होगी शुरू, जाने पूरा टाइम टेबल
CAB से सिर्फ भारत में नहीं विदेशो में भी मचा बवाल, बांग्लादेश से आयी बड़ी खबर…
जहां इसे नकारते हुए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई जगहों पर पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार शाम नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके साथ ही सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। लिहाजा अब इस विधेयक ने कानून का रूप ले लिया है।