जानें क्यों नेपाल कभी नहीं हुआ गुलाम, और ना ही उस पर हुआ कोई इस्लामिक आक्रमण

सोने की चिड़िया कहे जानेवाले भारत में कई बार विदेशी आक्रमणकारियों ने आक्रमण किया और इस देश की संपत्ति को लूटकर अपने देश ले गए। लेकिन यह आश्चर्य की बात हे कि भारत का पड़ोसी देश नेपाल ना तो कभी गुलाम हुआ और ना ही उसपर कभी इस्लामिक आक्रमण हुआ।
रक्षा करती है दिव्य तलवार:
एक दिलचस्प कहानी के अनुसार गुरु गोरखनाथ ने नेपाल नरेश को एक दिव्य तलवार भेंट की थी। जो सदियों से नेपाल की रक्षा कर रही है और उस तलवार को आज भी नेपाल के एक संग्रहाल में सुरक्षित रखा गया है।

जब एक लड़की ने रेपिस्ट पूंछा, रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है.. मिला ऐसा जवाब…

समशुद्दिन बेग आलम ने किया था आक्रमण:
विदेशी मुस्लिमों ने नेपाल पर कभी आक्रमण नहीं किया यह बात बिल्कुल झूठी है। 12वीं से 13वीं शताब्दी के बीच समशुद्दिन बेग आलम नाम के एक इस्लामिक आक्रमणकारी ने नेपाल पर आक्रमण किया था। इस्लामिक सेना बहुत बड़ी थी और नेपाल की गोरखा सेना उनके मुकाबले बहुत छोटी थी। बावजूद इसके गोरखा सेना ने उनका डटकर मुकाबला किया और इस्लामिक सेना को भारी नुकसान झेलना ।
गुरू गोरखनाथ की दिव्य तलवार ने दिखाया था कमाल:
इस युद्ध में गोरखा सेना हार गई और गोरखा सेनापति अकेला बचा ।  गोरखा सेनापति ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी और मरते वक्त उसने गोरख काली तलवार को ज़मीन में घुसाकर खंभे की तरह खड़ा कर दिया। समशुद्दिन का पैर तलवार के पास आकर रूक गया और तलवार को पार करके आगे बढ़ने की उसकी हिम्मत ही नहीं हुई।
आखिरकार इस भीषण युद्ध के बाद समशुद्दिन अपने सैनिकों के साथ वापस लौट गया। फिर दोबारा कभी किसी इस्लामिक आक्रमणकारी ने नेपाल पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
Back to top button