इस गटर से आज भी निकल रही है ऐसी चीजे, जिसे देख दुनिया है हैरान

दुनिया मेंं आप कहीें भी चलें जाओं आपको शौचालय देखने को मिल ही जाएगें इनका यूज करने से हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर रख सकते है,गटर की सफाई के दौरान केवल मल या गंदगी ही निकलतेे हुए हमने देखे है लेकिन आज हम आपको एक गटर के बारे में बताएगेंं जहां से सफाई के दौरान केवल गंदगी की वजाय सोना चांदी ही निकल रहेे है।

जी हां ये सुनकर आपको बहुत ही आश्चर्य  होगा कि  जो सोना—चांदी केवल जमीन के अंदर से ही निकलते है वो गटर में से कैसे निकल सकते है तो आपको बता देंं कि ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है स्विटजरलैंड से ।

पति ने सुहागरात में खाई ऐसी गोली, फिर रात में ही नवविवाहित की हो गई ऐसी हालत की पूरे घरवालों को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम…

यहांं पर एक गटर ऐसी पाई गयी है जहांं की गटर से सिर्फ सोना और चांदी ही निकल रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्विटजरलैंड में वैज्ञानिकों ने एक सीवेज और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से करीब 43 किलो सोना और 3 टन चांदी समेत कई कीमती वस्तुएं जब्त की हैं।’स्विस फेडरल ऑफिस फॉर एऩवॉयरमेंट’की एक स्टडी के अनुसारइस बात का खुलासा हुआ है।इतना ही नहींं इस एजेंसी ने स्विटजरलैंड के 64 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का सर्वे किया है जिसमेंं से इस बात को पता चला ​है कि यहां कुछ ट्रीटमेंट प्लांट्स से कहीं कम तो कही ज्यादा सोना मिल रहा है, इस बारे में ही वैज्ञानिकों का ​कहना है कि इस जगह पर घड़ी निर्माण उद्योग और गोल्ड रिफाइनरियों से सोने-चांदी के टुकड़े बहकर सीवेज में चले जाते हैं।इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है व हर जगह इस बात की चर्चा हो रहीे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button