नोटबंदी के खिलाफ ममता की रैली में रुपए देकर बुलाए गए लोग!

पटना। नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। ममता पूरे देश में जाकर लोगों को नोटबंदी के खिलाफ एकजुट कर रही हैं।
पीएम मोदी का सबसे बड़ा ऐलान, खुशी से उछल जाएंगे सभी देशवासी
वहीं पिछले दिनों पटना में हुई ममता बनर्जी की रैली को लेकर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ममता की रैली में लोगों को 250-300 रुपए देकर बुलाया गया था।
रैली में आने पर मिलेंगे 300 रुपए
वीडियो में रैली में शामिल होने आए कुछ लोगों से पत्रकार सवाल कर रहे हैं कि वह रैली में क्यों आए हैं, जिस पर उनका जवाब है कि रैली में 250 से लेकर 300 रुपए मिलेंगे इसलिए आए हैं। वहीं इस रैली में बच्चों को भी पैसे का लालच देकर बुलाया गया था। पत्रकारों ने कुछ बच्चों से भी बात की। बच्चों का कहना है कि 300 रुपए देने की बात कहकर स्थानीय नेता उन्हें रैली में लाएं हैं।
बड़ीखबर: नाेटबंदी पर ये बड़ी बात बोल गए पीएम, जनता हो जाएगी नाराज
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन कर ममता की रैली में नोट का जमकर इस्तेमाल किया गया। जनता भी पैसे के लिए रैलियों की भीड़ में शामिल होती है। इस तरह का आरोप बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाजीपुर रैली में भी लगाया था। मायावती ने कहा था कि मोदी की रैली के लिए भाड़े पर पैसे देकर लोग बुलाए गए थे।