वीडियो: तेजी से धमाल मचा रहा है सुशांत की फिल्म का ये वीडियो, केवल 18+ लोग ही देख
टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के अभिनेता सुशांत सिंह को कौन नहीं जानता। इस बार वो कोई टीवी शो नहीं बल्कि एक शॉर्ट फिल्म ‘रॉन्ग मिस्टेक’ लेकर आए हैं जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन देख चुके हैं। वैसे बात की डिजिटल मंच की तो इन दिनों खूब वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में बन रही हैं।
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म में जिस पर कम समय में और कमल लागत पर दर्शकों वो चीज दिखाई जा सकती हैं जोकि फिल्मों में संभव नहीं है। क्योंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए अभी कोई सेंसर बोर्ड नहीं बना है। शॉर्ट फिल्में सबसे चुनौतीपूर्ण : सुशांत : अभिनेता सुशांत सिंह का कहना है, ‘फिल्म निर्माण में शॉर्ट फिल्म सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप है। सुशांत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शॉर्ट फिल्म्स में समय लेकर बजट तक में प्रत्येक स्तर पर दिक्कते हैं और उसी में आपको विश्व स्तर की चीज तैयार करनी होती है।’
किसी की बात दिल पर ऐसी लगी तो देश की सबसे खुबसुरत मॉडल बन गई घरो में काम करने वाली कामवाली बाई, देखे तस्वीरे..
कर चुके हैं ‘हेट स्टोरी 2’ जैसी फिल्में : बात करें सुशांत के बॉलीवुड कॅरियर की तो वह ‘बेबी’ और ‘हेट स्टोरी 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। लक्ष्मी आर. अय्यर निर्देशित और स्ट्रीटमार्ट निर्मित ‘रॉन्ग मिस्टेक’ में सुशांत, अचिंत कौर और अमित बहल भूमिका निभा रहे हैं।
20 लाख का आंकड़ा पार किया : सुशांत ने कहा, ‘धीमे-धीमे हमने 20 लाख के आंकड़े को पार कर लिया। हमारी पूरी टीम बहुत खुश है। ‘रॉन्ग मिस्टेक’ गलत साबित नहीं हुई।’ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई यह शॉर्ट फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।