खुलासा: इतने साल बाद संजय दत्त और जाह्नवी में निकला बेहद ‘खास रिश्ता’ जिसे आजतक नहीं जनता था कोई..

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त को भला आज कौन नहीं जानता, संजय आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. यूं तो संजय दत्त के रिश्तों की जानकारी हर किसी को है और जिनको नहीं भी है उन्हें भी फिल्म ‘संजू’ देखने के बाद पता चल ही जाएगा. इस फिल्म में संजय दत्त की लाइफ के वो सच आपको देखने के लिए मिलेंगे जिससे आप आज तक अंजान थे. वहीं आज हम आपको संजय दत्त और जाह्नवी कपूर के उस ‘खास रिश्ते’ के बारे में बताएंगे जो आपको फिल्म ‘संजू’ में भी देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन पहले हम आपको बताते हैं जाह्नवी कपूर के बारे में…

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार महिला श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं, अगर बात करें स्टारकिड की तो आजकल बॉलीवुड में स्टारकिड का दौर चल रहा है और उसमें जाह्नवी कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है. जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, तो चलिए अब हम आपको बता ही देते हैं कि आखिर संजय दत्त और जाह्नवी कपूर का वो‘खास रिश्ता’ क्या है…

संजय दत्त और जाह्ववी कपूर के बीच है ‘खास रिश्ता’

ये तो हम सभी जानते हैं कि जाह्ववी कपूर बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं और जल्दी ही उनकी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने वाली है. जाह्नवी कपूर की माँ श्रीदेवी उनको एक बड़ा स्टार बनते देखना चाहती थी. खबरों के मुताबिक श्रीदेवी का ये सपना था कि जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री बने, लेकिन अफसोस वो अपनी बेटी की पहली फिल्म भी ना देख पायीं और रिलीज होने से पहले ही उनका निधन हो गया, वहीं अब बात करते हैं संजय दत्त की…

बॉलीवुड से बेहद दूर रहने वाली बॉबी देओल की इस बहन की खूबसूरती देख आप हो जाएगे पागल, देखे तस्वीरें

ये है संजय दत्त की माँ नरगिस दत्त

संजय दत्त की माँ नरगिस भी बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक थीं, बता दें कि नरगिस दत्ता का ये सपना था कि उनका बेटा संजय दत्त बॉलीवुड का सुपरस्टार बने, वो अपने बेटे की फिल्म को पर्दे पर आते देखना चाहती थी, लेकिन अपने बेटे की  डेब्यू फिल्म तक पर्दे पर देख ना पायीं. संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ को देखने से पहले ही नरगिस का निधन हो गया था.

तो ये है वो ‘खास रिश्ता’

जब संजय दत्त की पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो वो बहुत रोये थे क्योंकि उनकी माँ वो देख ना सकी, और आज इतने सालों बाद जब जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म रिलीज होने वाली है तो श्रीदेवी भी उस फिल्म को देख नहीं पायेंगी और इस बात को लेकर जाह्ववी बहुत रोती हैं. बस यही एक ‘खास रिश्ता’ है संजय दत्त और जाह्नवी कपूर के बीच, आज जाह्ववी भी उसी मोड़ पर खड़ी हैं जहां सालों पहले संजय दत्त खड़े थे. यकीनन आज संजय दत्त जाह्नवी के दिल पर गुजर रहे उस दर्द से अच्छी तरह वाकिफ होंगे.

 

भले ही संजय  दत्त और जाह्ववी कपूर में 37 साल का अंतर है लेकिन इनका दर्द एक जैसा है, ये ‘ख़ास रिश्ता’ दिल का है, जज्बातों का है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button