इस खतरनाक टैलेंट को देख आपके होस उड़ जायेंगे, देखें विडियो

आज तक आपने जादूगरों को ताश का जादू, सिक्कों का जादू, लड़की को हवा में उडाने का जादू तो करते देखा होगा लेकिन आज हम जो अपनी इस खबर में दिखाएंगे वैसा कहीं नहीं देखा होगा। जी हां, ये है सबसे खतरनाक जादू…
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक जादूगर का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। वीडियो में जादूगर को कुछ ऐसा करते हुए दिखाया गया है कि आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी। यकीनन ऐसा जादू आपने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा होगा।
जादूगर का यह वीडियो ‘Magicians Got Talent’ नामक फेसबुक पेज पर 21 फरवरी को अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक यह 115,901 Shares किया जा चुका है। वहीं 1 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके है।
‘अंतिम इच्छा’ सिर्फ दोस्त ही पूरा कर सकते हैं, ये हृदयस्पर्शी वीडियो देख के यकीन हो जायेगा
इसी से आपको वीडियो की पॉपुलेरिटी तो समझ आ ही गई होगी। चलिए अब इस खतरनाक जादूगर की जादूगरी को भी देख लें। इस जादूगर को देखकर आपको हॉलीवुड की ‘द मैटरिक्स’ फिल्म की याद आएगी।
पेश-ए-खिद्मत है यह वीडियो…