बेदर्द मां की कहानी, मासूम का किया ये बुरा हाल, मुंह में डाल दिया केमिकल..ऐसे दी दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक मां- बेटे के रिश्तें को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सौतेली मां ने 8 वर्षीय बच्चे को केमिकल पिलाकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि हत्या से पूर्व ही बच्चे के मामा ने उसकी सौतेली मां पर बेटे की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था और इससे संबंधित शिकायत तुलसीपुर थाने में कर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। लेकिन एसओ तुलसीपुर की लापरवाही के चलते बच्चे को अपनी जान गवांनी पड़ी और कलयुगी मां अपने मंसूबों में कामयाब हो गई। बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सौतेली मां ने दिया वारदात को अंजाम मामला तुलसीपुर थाना क्षेत्र के नई बाजार पुरवा का है जहां के रहने वाले नसीर की शादी अब्दुल रब पुत्र अब्दुल रऊफ की बहन के साथ हुई थी। जो अल्तमश के जन्म के वक्त ही उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद नसीर ने सकीना से दूसरी शादी कर ली, जो घर मे आते ही बच्चे से काफी जलन रखने लगी थी। आए दिन उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करती थी। इस वजह से बच्चा काफी डरा रहता था।

31 जनवरी को पहले पिलाया पिलाया था नहीं मरा तो 5 फरवरी को फिर से पिलाया अब्दुल रब की माने तो 31 जनवरी को सकीना ने कोई केमिकल बच्चे को पिला दिया जिससे कई बार उसको खून की उल्टियां हुई और वो बोलने में असमर्थ हो गया। जिसकी शिकायत अब्दुल रब ने दिनांक-02 फरवरी को तुलसीपुर थाने में की थी और सकीना के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन तुलसीपुर थानाध्यक्ष की घोर लापरवाही व किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बेखौफ कलयुगी मां सकीना ने 5 फरवरी दिन सोमवार को अपने मंसूबों में कामयाब हो गई और दोबारा से उसे केमिकल पिला दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया। 

लोकसभा में हंगामे के बीच पीएम मोदी का भाषण, कांग्रेस पर हमला- आपके जहर की कीमत देश चुका रहा

मामा ने पहले दी थी तहरीर, तुलसीपुर एसओ ने नहीं की कार्रवाई नहीं तो बच सकती थी जान 2 फरवरी को मासूम अल्तमश के मामा द्वारा दी गयी तहरीर को दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जाता तो शायद आज अल्तमश जिंदा होता। घटना के बाद बच्चे के मामा ने थाने में लिखित तहरीर देकर सकीना पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button