इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी मिट्टी के चूल्‍हे पर पका रही थी खाना, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, आज सबको नचा…

मशहूर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को कौन नहीं जानता होगा, हरभजन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से शादी कर अपना घर बसा लिया है. यह दोनों ही सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, फिलहाल इनकी पत्नी व अभिनेत्री गीता बसरा की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें  वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती हुई नजर आ रही है,यह फोटो खुद शेयर की और साथ में कही ये बात..

इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी मिट्टी के चूल्‍हे पर पका रही थी खाना, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, आज सबको नचा...

दरअसल गीता बसरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हरभजन सिंह व गीता की एक बेटी हिनाया भी है जो कि काफी क्यूट दिखती है, बता दें कि गीता ने इसके साथ और भी तस्वीर सेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर छाई हुई है, लोग उनकी इस फोटो को देखकर खूब सारी कमेंट कर मजाक कर रहे हैं, कुछ लोगों ने लाइक भी किया है.

 

बता दें कि गीता बसरा ने अपनी चूल्हे के साथ जो फोटो शेयर की है उसके साथ उन्होंने इस फोटो पर एक कैप्शन भी लिखा है, मजा पिंड दा. इस फोटो में गीता ने ग्रीन कलर का सूट पहना  हुआ है जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही है . गीता के इस फोटो को 37 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस फोटो के साथ इन्होंने पति हरभजन सिंह के साथ भी अपनी फोटो शेयर की है.

रैना की दुल्हन बनना चाहती थीं यह बॉलीवुड अभिनेत्री लेकिन बन गयी उनकी भाभी

 

एक यूजर ने लिखा है कि चप्पल, शैंडल वो भी किचन में चूल्हे के सामने। वहीं एक यूजर ने लिखा, जालंधर पिंड नहीं हैं कृपया सम्मान करो। एक यूजर ने कमेंट कर कहा, आपको चूल्हा जलाना आता है?बता दें कि गीता बसरा ने क्रिकेटर हरभजन सिंह से 2015 में शादी की थी, फिलहाल अब इन दोंनो की एक बेटी हिनाया भी है.

Back to top button