साउथ की इस बोल्ड एक्ट्रेस की संपत्ति जानने के बाद, अच्छे-अच्छे बड़े स्टार्स के भी उड़े होश…

रकुल प्रेत कौर आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं ।इन्होने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से सभी के दिलो में जगह बना ली हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे रकुल प्रीत एक्टिंग के साथ साथ मॉडलिंग भी करती हैं ।इन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ही अपनी मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत की थी, उसी समय ही रकुल ने अपने कोटिंग कैरियर की भी में एक फिल्म ककन्नड़ गिल्ली 2019 में शुरआत कर दी थी। रकुल मुख्य रूप से तेलुगु, कन्नड़, तमिल, और हिंदी फिल्मों में काम करती है। बॉलीवुड में इन्होंने पहली फिल्म यारियां 2014 में की थी।

इनके अभिनय के क्षेत्र में सफर की शुरुआत 2009 में गिल्ली नामक कन्नड फिल्म से हुई थी। इस फिल्म की कहानी सेल्वाराघवन की फिल्म 7जी रैनबो कॉलोनी पर आधारित थी।

इसके कई वर्षों के बाद जब 2011 में इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली तो इन्हें उसके बाद तेलुगू फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। इन्हें सिद्धार्थ राजकुमार के साथ केरतम फिल्म में काम करने का मौका मिला था और इसी के साथ यह इनकी पहली तेलुगू फिल्म बनी, हालांकि इन्हें इस फिल्म में बहुत कम दिखाया गया। इस फिल्म को तमिल में भी बनाया गया, जिसमें निर्देशक के अलावा सभी लोग वही थे, लेकिन फिल्म अभी तक प्रदर्शित नहीं हो पाई है।

इन्हें 2012 के तमिल फिल्म में ठदाईयारा थाक्का में सहायक किरदार निभाने का मौका मिला। 2013 में इन्हें तमिल फिल्म पुथगम और तेलुगू फिल्म वेंकटद्री एक्सप्रेस में लिया गया और दोनों ही फिल्में कमाई करने में सफल रहीं। इसी के साथ इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 61वाँ फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

इन्हें आधे दर्जन से अधिक फिल्मों में मुख्य किरदार के रूप में चुना गया था, जिसमें चार बड़ी तेलुगू फिल्में भी शामिल है। इन फिल्मों में सुरेंदर की किक 2 में रवि तेजा के साथ, श्रीनु की फिल्म ब्रूस ली में राम चरण के साथ, सुकुमार की फिल्म नन्न्कु प्रेमथो में जूनियर एनटीआर के साथ और बोयापति की सर्राइनोडु में अल्लु अर्जुन के साथ काम करने का मौका मिला। इनकी रमेश सिप्पी की हिन्दी फिल्म “शिमला मिर्ची” भी जल्द प्रदर्शित होने वाली है।

पीरियड्स पर ट्विंकल ने कही ये बड़ी बात, लड़कों को जरूर जाननी चाहिए

आप की जानकारी के लिए बता दे की रकुल प्रीत का जन्म 10 अक्टूबर 1990 में हुआ था और वह एक पंजाबी फेमिली से तालुक रखते हैं ।रकुल प्रीत के पिता कर्नल यहीं और उनका नाम राजेन्द् सिंह है। रकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा धौला कुआं के एक आर्मी स्कूल से की है। इसके बाद इन्होंने दिल्ली के जीजस एंड मेरी कॉलेज से मैथ में स्नातक की डिग्री ली।

अभी रकुल प्रीत की उम्र सिर्फ 27 साल हैं और उनकी एक फिल्म की फीस 1 करोड़ से 3 करोड़ तक हैं ।2016 में, रकुल ने अपनी स्वयं के जिम “एफ 45” को गचबॉली, हैदराबाद में शुरू किया है।खबरो की माने तो इनकी कुल संपत्ति 6 से 8 करोड़ हैं और हाल ही में इन्होने इन्होंने हैदराबाद में अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए 3 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट भी खरीदा है।

20 फरवरी 2016 को इन्होंने गाछीबौली, हैदराबाद में अपना जिम शुरू किया। इसके अलावा इन्होंने हैदराबाद में ₹3 करोड़ का मकान भी खरीदा, जिससे वे अपने माता-पिता के साथ रह सकें।

 

 
Back to top button