130,000 डॉलर में बिका, एप्पल का यह पहला कम्प्यूटर

एप्पल कंपनी के सबसे पुराने कम्प्यूटर ‘एप्पल 1’ की शनिवार को कोलोन शहर (जर्मनी) में नीलामी की गई. यह करीब 84 लाख रुपए (130,000 डॉलर) में बिका. जर्मनी के एक इंजीनियर ने इसे खरीदा, जो पुराने कम्प्यूटर खरीदने का शौकीन है.

केंद्र सरकार ने पूरे देश में गौ हत्या पर लगाया बैन, खरीद-फरोख्त पर बनाए नए कुछ खास नियम

130,000 डॉलर में बिका, एप्पल का यह पहला कम्प्यूटर

जिस देश में 35 रुपये में मिल जाए बाइक, ऐसा देश है मेरा

1976 में सिर्फ 200 एप्पल 1 कम्प्यूटर बनाए गए थे. कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीफ वोजनियाक ने इसे गैरेज में बनाया था.

बता दें कि फिलहाल दुनियाभर में सिर्फ आठ एप्पल 1 कम्प्यूटर ही वर्किंग कंडीशन में बचे हैं. इसके 1.1 करोड़ से 1.9 करोड़ रुपए (190,000 से 320,000 डॉलर्स) में बिकने की उम्मीद थी. टेक्निकल एन्टीक बेचने में माहिर उवे ब्रेकर ने इसकी नीलामी करवाई. ब्रेकर का ऑक्शन हाउस 2013 में भी एप्पल 1 बेच चुकी है.

कैलिफोर्निया के इंजीनियर ने रखा था संभालकर

यह कैलिफोर्निया के एक इंजीनियर जॉन जे. ड्रिडेन के पास था. उन्होंने इस कम्प्यूटर के साथ-साथ इसकी मदरबोर्ड रसीद, ऑपरेटिंग मैनुअल, सर्किट डायग्राम और कई जरूरी डाक्युमेंट्स भी संभालकर रखे थे. इन डॉक्युमेंट्स में एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब और स्टीव वोजनिक के साथ हुई टेलीफोन बातचीत के नोट्स थे, जो 1977 में ड्रिडेन ने उनके साथ की थी.

Back to top button