7 नये IIMs कैंपस के प्रस्ताव पर लगी सरकार की मुहर, 2021 तक होगा तैयार

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) 7 नये कैंपस को शुरू करने के प्रस्ताव पर सरकार ने बुधवार को मुहर लगा दी है. नये IIM को बनाने में 3,775 करोड़ की लागत आएगी, जिसे साल 2021 तक बनाया जा सकेगा. इन IIMs को 2015-16 और 2016-17 में स्थापित किया गया था, लेकिन पर्मानेंट कैंपस ना होने के कारण इन्हें ट्रांजिट कैंपस में चलाया जा रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने 7 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) के लिए पर्मानेंट कैंपस बनाने के प्रोपाजल पर अपनी मुहर लगा दी है. ये 7 इंस्टीट्यूट अमृतसर, बोधगया, नागपुर, संबलपुर, सिरमौर, विशाखापटनम और जम्मू में बनाए जाएंगे.

इन 7 संस्थानों को बनाने में करी 3,775.42 करोड़ की लागत आएगी, जिसमें से 2,804.09 करोड़ निर्माण में लगाया जाएगा. बनने वाले इन 7 नये IIMs का क्षेत्रफल 60,384 sqm होगा. इसे 600 छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा. हर इंस्टीट्यूट को आवर्ति अनुदान के रूप में प्रति छात्र हर साल 5 लाख रुपये 5 वर्षों तक दी जाएगी. ताकि इनका रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस कॉस्ट निकाला जा सके.

पर्मानेंट कैंपस का निर्माण जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा. इनके अलावा सभी 20 IIMs के पास अपना कैंपस है.

Back to top button