7 दिनों में वजन हो सकता है कम, डाइट एक्सपर्ट के अनुसार करें ये काम

डाइट एक्सपर्ट के इस सुझाव को मानेंगे तो आप 7 दिनों में 3 किलो तक वजन कम कर सकते हैं। इसके लिए डाइट एक्सपर्ट का ये प्लान तो आपको मानना होगा। जी हां एक स्टडी में दावा किया गया है कि अगर आप दिन में 6 बार थोड़ा थोड़ा कुछ खाते रहें तो आप 3 किलो वजन सिर्फ सात दिनों में कम कर सकते हैं। दऱअसल एक्सपर्ट के अनुसार इससे बॉडी फैट बर्निंग मोड में चली जाती है। फाउंडर ऑफ टेरी एन्न123 की शोधकर्ता टेरी एन्न का कहना है कि दिन में छह बार खाना वजन कम करने में मदद कर सकता है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक डाइट एक्सपर्ट ने सात दिन फूड प्लान बनाकर दिया जिसमें विस्तार से एक्सरसाइज भी बताई गई थी। ये प्लान टेरी एन्न और उनकी पर्सनल ट्रेनर ने तैयार किया था। उन्होंने यहां बताएं ऐसे 8 कारण जिससे दिन में 6 बार छोटे-छोटे मील खाने से फैट बर्न होता है। 7 दिनों में वजन हो सकता है कम, डाइट एक्सपर्ट के अनुसार करें ये काम

 कारण

उन्होंने यहां बताएं ऐसे कारण जिससे दिन में 6 बार छोटे-छोटे मील खाने से फैट बर्न होता है। 

दरअसल छोटे-छोटे खाने खाने से पाचन तंत्र अच्छा रहता है। क्योंकि शरीर को ज्यादा मात्रा में खाने को पचाने में मुश्किल होती है और खासकर अगर वह फैट वाला खाना हो तो। 

दिन में 6 अंतराल में खाना खाने से आप ओवरइंटिंग से बच जाते हैं। यही नहीं 6 बार अंतराल में खाना खाने से आपको भूख भी कम लगती है।

यही नहीं 6 छोटे-छोटे मील्स खाने से आपका ब्लड शुगर लेवल भी स्टेबल रहता है। दिन में खाना खाना भूल जाना से आपका वजन बढ़ सकता है

Back to top button