बीते 24 घंटे में सामने आये कोरोना के 58,419 नए मामले, 1576 मरीजों की गई जान

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अब सुस्त पड़ गई है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 58,419 नए मामले (New Cases) आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,81,965 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) नए मामलों की तुलना में बहुत अधिक है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,419 नए मामले सामने आए हैं, जो 81 दिन के बाद 60 हजार से कम केस हैं. जबकि इस दौरान 87,619 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1576 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में फिलहाल 7 लाख 29 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (20 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  58,419
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  –  87,619
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 1576 

देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,98,81,965
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,87,66,009

देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,86,713
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 7,29,243

कुल वैक्सीनेशन – 27,66,93,572


Back to top button