5000 के पार हुई देश में कोरोना संक्रम‍ितों की संख्या, मौत के आकड़ो ने उडाए सबके होश…

मरीजों की संख्या 5000 के पार: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 को पार कर गई है. अब तक 5194 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 402 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

एएसआई भी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है. बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही उसका टेस्ट किया गया था. 7 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहास, उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है. साथ ही उसके परिवार को होम क्वारनटीन किया गया है.

फ्लोर लीडर्स से बात करेंगे PM मोदी

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जौशी ने बताया कि पीएम मोदी आज उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से बात करेंगे, जिनके दोनों सदनों में पांच से अधिक सांसद हैं. यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिन में 11 बजे होगी.
Back to top button