5.7 इंच डिस्प्ले, 1.8 GHz प्रोसेसर आैर 3GB RAM से लैस मोटोरोला का लेटेस्ट 4G फोन, जानें कीमत

मोmotoxsyle3-5618bcee908a0_lटोरोला ने मोटो एक्स प्ले के बाद भारत में अपना मोटो एक्स स्टाइल (moto x style) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।

मोटो एक्स स्टाइल के दाम बहुत आक्रामक तो नहीं, लेकिन प्रतिस्पर्धी जरूर हैं। मोटो एक्स स्टाइल (16 जीबी) की कीमत 29,999 रुपए और मोटो एक्स स्टाइल (32 जीबी) की कीमत 31,999 रुपए है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 14 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

मोटो एक्स स्टाइल में 5.7 इंच क्यूएचडी (1440*2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जो 520 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ काम करता है।

मोटो एक्स स्टाइल 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16/32 जीबी स्टोरेज के साथ काम करता है। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।

फोन की बैटरी 3 हजार एमएएच की है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें मोटोरोला टर्बोपावर चर्जिंग का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

इसके अलावा इसमें 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं। मोटो असिस्ट, मोटो डिस्प्ले और मोटो वॉयस जैसे ऐप भी मौजूद होंगे। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द फोन को मार्शमैलो पर अपडेट किया जा सकेगा।

 

Back to top button