41 दिनों में 3 रुपए 19 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम

नागपुर. पिछले 41 दिनों में शहर में पेट्रोल के दाम 3 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं, जबकि डीजल के दाम में 2 रुपए 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है। 1 जुलाई से पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम रोजाना निर्धारित करने का निर्णय लिया है। आज पूरे 41 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़त रही है।
41 दिनों में 3 रुपए 19 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम
 
– आरंभ में कुछ दिन कीमत कम भी हुई थी, लेकिन जुलाई माह के अंत से लगातार दाम में बढ़त देखी जा रही है। रोजाना दर निर्धारित होने के कारण लोगों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा है।
– अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रही उठापटक का असर पेट्रोल और डीजल के दाम पर दिखाई दे रहा है। पहले 15 दिनों में दाम की समीक्षा होती थी, जिससे लोगों का इस ओर विशेष ध्यान रहता था।

ये भी पढ़े: अभी अभी: तमिलनाडु में बनेगी NDA की सरकार! AIADMK के दोनों गुट बीजेपी में होंगे शामिल, पीएम मोदी से की मुलाकात

– गुरुवार को नागपुर में पेट्रोल के दाम 77.24 रुपए प्रति लीटर रहे, जबकि डीजल के दाम 61.44 रुपए प्रति लीटर रहे।
– वहीं 1 अगस्त से अब तक पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए और डीजल के दाम 1.45 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े हैं।
– इन दस दिनों में पेट्रोल के दाम लगभग 2 रुपए और डीजल के दाम डेढ़ रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं।
– बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी उठापटक, चीन और भारत के बीच बढ़ते तनाव के चलते पेट्रोलियम के दाम बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में बढ़त जारी रहने की संभावना विशेषज्ञों ने व्यक्त की है।
Back to top button