358 हुई सोमालिया हमले में अब तक मृतकों की संख्या

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में पिछले दिनों हुए ट्रक बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 358 हो गई है और 228 से अधिक लोग घायल हुए हैं.सोमालिया

उल्लेखनीय है कि होदान में 14 अक्टूबर को 550 किलोग्राम विस्फोटक से भरे ट्रक की टक्कर से अति व्यस्त व्यावसायिक जिले की 20 इमारतें तबाह हो गई थी, इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे. लोगों के शव इस कदर जल गए कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है.

इसे भी पढ़े: बांग्‍लादेश दौरे पर आज सुषमा स्‍वराज करेंगी शेख हसीना से मुलाकात

बता दें कि इस हमले के बारे में सोमालिया के सूचना मंत्री अब्दिरहमान उस्मान ने ट्वीट कर बताया कि हताहतों का ताजा आंकड़ा 642 का है, जिसमें 358 मृतक, 228 घायल और 56 लापता शामिल हैं. 122 घायलों को इलाज के लिए तुर्की, सूडान और केन्या ले जाया गया है.

स्मरण रहे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस वर्ष अल-शबाब के खिलाफ सैन्य अभियान को विस्तार देने की मंजूरी देने के बाद से इस अफ्रीकी देश में अमेरिका कई ड्रोन हमलों को अंजाम दे चुका है. जबकि सोमालिया के खुफिया अधिकारियों का कहना है कि इस  हमले का उद्देश्य मोगादिशु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाना था.

Back to top button