30 लाख रुपए में बिक रहा है, 1000 रुपए का नोट नहीं है बेकार

नई दिल्ली : नोट बैन के बाद पीएम मोदी को कोस रहो हो तो थोड़ा रूको एक अच्छी न्यूज़ है।

30 लाख रुपए में बिक रहा है, 1000 रुपए का नोट नहीं है बेकार

30 लाख रुपए में बिक रहा है, 1000 रुपए का नोट

पहले जिन 500 और 1000 के नोटों को जेब में रखकर आत्‍मविश्‍वास बढ़ता था, आज कुछ लोगों को इनसे डर लगने लगा है। 
एक सप्‍ताह पहले प्रधानमंत्री के चंद मिनटों के भाषण के बाद कोई इन नोटों को लेने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन, कहते हैं कि किस्‍मत कब जाग जाए कहा नहीं जा सकता क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर 1000 रुपए 786 सीरीज का एक नोट 30 लाख रुपए में बिक रहा है।
क्या है मामला
जी हां, यह कोई कल्‍पना नहीं बल्कि हकीकत है। RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर वाला ये 1000 रुपए का नोट 30 लाख रुपए में बिक रहा है।
नोटबंदी पर RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने सरकार की तारीफ करते हुए बताए पांच फायदे
क्या है इसमें खास
ईबे के वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक 786887 सीरीज के इस नोट के लिए अभी तक 30 लाख रुपए की बोली लग चुकी है। इस बोली में शामिल होन के लिए 24 नवंबर आखिरी तारीख है।
नोटबंदी: सिर्फ 8 दिन में बैंकों को मिले 4 लाख करोड़ रुपए, अब जल्द लोन सस्ता होने की उम्मीद
पहले भी बिक चुके है कई नोट
नवंबर में भी कई लोगों ने 1 रुपए के नोटों की नई सीरीज को 100 गुना दामों तक में बेचा है। इसी तरह ईबे पर 20 रुपए के तीन नोट 900 रुपये तक में और ‘786’ नंबर की सीरीज वाले 50 रुपए का एक नोट 5000 रुपए तक में ऑफर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अब आपका मोबाइल बताएगा किस ATM में है कैश और कौन सा है खाली, घर बैठे पता करने का ये है तरीका 
30-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-1000-%e0%a4%b0%e0%a5%81
सन 2000 के बाद लीगल हुई नोट नीलामी
पहले देश में करंसी नोटों की नीलामी लीगल नहीं थी। लेकिन, साल 2000 में सरकार ने इसे  लीगल कर दिया था।
इसके बाद से कुछ विशेष नंबरों या चिह्नों वाले नोटों को ऑनलाइन या फिर पब्लिक ऑक्‍शन में रखा जाता है।
ऑक्‍शन हाउस के मुताबिक 1978 में बंद हुए 1000 रुपए के नोट की लोगों ने 5 लाख रुपए तक में बोली लगाने को कहा है। हालांकि, अभी ऑक्‍शन हाउस इसकी नीलामी नहीं कर रहा है।
तस्‍वीरों में देखिए देश के विभिन्‍न शहरों में बैंकों और ATM के बाहर लोगों के हाल
200 बार बिक चुके हैं 500 व 1000 के नोट
मुरुधर आर्ट्स के मुताबिक साल 2000 के बाद नोटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
इसके बाद 1978 के ये नोट और मौजूदा समय में प्रचलित कुछ विशेष नोटों की नीलामी वे 200 बार कर चुके हैं।
इनमें सबसे अधिक महंगा 1978 में बैन हुआ 500 और 1000 रुपए का नोट ही बिका है। जिनकी कीमत 2.40 लाख रुपए तक पहुंची है। निजी बिक्री में इनकी कीमत और भी ज्‍यादा मिलती है।
 
Back to top button