28 अप्रैल दिन शुक्रवार का पंचांग: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

आज का पञ्चांग

।आप सबका मंगल हो 28 अप्रैल दिन शुक्रवार।

28 अप्रैल दिन शुक्रवार का पंचांग: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन ऋतु-बसंत
माह-वैशाख
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:34
सूर्यास्त:-06:26
राहू काल(अशुभ समय)प्रातः
10:30से 12:00बजे तक
तिथि:-द्वितिया
पक्ष:-शुक्ल
दिशाशूल-पश्चिम

।।आज का राशिफल।।

(चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, कू, अ )
मेष

( Aries): आज नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं, लेकिन आप न तो उन्हें हाथों-हाथ स्वीकार करें और न ही हाथों-हाथ इनकार करें। धैर्य से विचार करें, जानकारी जुटाएं और फिर फैसला करें। आज समय का सही उपयोग करें। आज के दिन की सफलता के लिए घर मे प्रातः कपूर आरती करे

सुझाव:- आप दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें लाभ होगा।

शुभरंग:-क्रीम

( व, वी, वू, वे, वो, ओ, उ, ए, इ )
वृषभ

(Taurus): अपने करियर की स्थिति को सजाने-संवारने और बेहतर बनाने का आज आपको काफी अच्छा मौका मिल सकता है। आज हर किसी से संबंध बना कर रखें ध्यान रखे कोई कभी भी काम आ सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए देवी मंदिर मे कमल का पुष्प अर्पण करे ।

सुझाव:- आप चौदह मुखी रुद्राक्ष हमेसा धारण करें आपका मंगल होगा।
शुभरंग:-पीला

(क, की, कू, के, को, घ, हा, छ )
मिथुन

(Taurus): अपने करियर की स्थिति को सजाने-संवारने और बेहतर बनाने का आज आपको काफी अच्छा मौका मिल सकता है। आज हर किसी से संबंध बना कर रखें ध्यान रखे कोई कभी भी काम आ सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए देवी मंदिर मे कमल का पुष्प अर्पण करे ।

सुझाव:- आप पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।

शुभरंग:- केसरिया

( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
कर्क

(Cancer): आज सहज ही सारा कार्यसिद्ध हो जाएगा। अचानक ही क्रोध मे आ सकते हैं, जरूरी है आप ठंडे दिमाग से काम ले। आज अपने व्यक्तिगत जीवन पर सोच-विचार करने की भी जरुरत महसूस होगी । आज के दिन की सफलता के लिए किसी कन्या के पाँव छू कर दिन की शुरुआत करे

सुझाव:- आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-फिरोजी

( म, मी, मू, में, मो, टा, टि, टू, टे )
सिंह

(Leo): ग्रहों का संकेत यह है कि आज भाग्य आज आपका साथ देगा। किसी लाभदायक कार्य के सिद्ध हो जाने से मन प्रसन्न हो सकता है। आज सकारात्मक सोचें और काम करने का तरीका बदल लें बस, फिर देखिए सब ठीक ठाक ही होगा। आज के दिन की सफलता के लिए काग देवता को खीर खिलाये

सुझाव:- आप नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।
शुभरंग:- नारंगी

(प, पी, पू, पे, पो, ष, म, टो, ठ )
कन्या

(Virgo):  समय आ गया है, जब आपको यह तय करना होगा कि आप जीवन में क्या करना चाहते हैं। यदि आप किसी पेचीदा और कठिन काम को करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलनी निश्चित है। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिलाये

सुझाव:-आप तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें लाभ होगा।

शुभरंग:- गेरुवा

(रा, री, रु ,रे, रो, ता, ती ,तू, ते, तो )
तुला

(Libra): आज बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। आज होने वाली कोई महत्वपूर्ण बातचीत आपको एक स्पष्ट संकेत दे सकती है कि आपके भविष्य की दिशा क्या होगी। दिल और दिमाग आज अलग अलग बातें कर सकते हैं।आज  के दिन की सफलता के लिए हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे

सुझाव:- आप दो मुखी रुद्राक्ष धरण करें लाभ होगा। 

शुभरंग:-आसमानी

(न, नी, नू, ने, नो, तो, या, यी, यू )
वृश्चिक

(Scorpio): आज आपकी मेहनत से सभी काम सरलता से बनते नजर आएंगे। आपसे जो गलती हो जाए उसे विनम्रता से स्वीकार करें। आज आप दूसरों के विवाद-झंझट या झगड़े में फंसने से बचें तो अच्छा है। आज के दिन की सफलता के लिए माँ दुर्गा की आरधना करके दिन की शुरुआत करे

सुझाव:- आप पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।

शुभरंग:- लाल

( ये,यो, भ,भी, भू, ध, फ़, ढ, भे )
धनु

(Sagittarius): आज कड़ी मेहनत से आपके दिन भर के काम पूरे हो सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण नई परिस्थितियां बन सकती है। उनसे आपको लाभ होगा। जो सकारात्मक होता नजर आए, उसे आप फिलहाल किसी और को न बताएं।आज के दिन की सफलता के लिए सूर्य भगवान को गुड़ और इलायची मिला जल अर्ध्य प्रदान करे ।

सुझाव:- आप सात मुखी रुद्राक्ष धरण करें आपका मंगल होगा।

शुभरंग:- नीला

(भे, भो, जा, जी, जू ,जे , जो ,खू, खे, खो,खी)
मकर

(Capricorn): आज आप अपने हर कामकाज में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी रखें। जो भी करें, उस पर उंगली उठाने का मौका किसी को न दें। आज आप किसी काम को, लेकर बहुत उतावले हो सकते हैं लेकिन सावधान रहें अति उत्साही होने से आपको नुकसान भी हो सकता है।आज के दिन की सफलता के लिए माता संतोषी की पूजा करके दिन की शुरुआत करे।

सुझाव:- आप बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।

शुभरंग:-हरा

( सा, सी, शू, से,सो, गा, गे, गो, दा )
कुंभ

(Aquarius):  आज कुछ नए अवसर सामने आ सकते हैं। ये अवसर कुछ घटनाओं के रूप में होंगे और आपको उनमें से अपने लिए आगे बढ़ने का मौका ढूंढना पड़ेगा ।।कामकाज की स्थिति लाभदायक सिद्ध होगी।  के दिन की सफलता के लिए माता के मंदिर मे कमल का पुष्प अर्पण करे ।

सुझाव:-आज आप नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें आपका मंगल होगा।

शुभ रंग:- नीला

(दे, दो, दी, दू, चा, ची, थ,झ )
मीन

(Pisces): आज का दिन निश्चित तौर पर व्यस्तता भरा हो सकता है। आज अगर कोई काम थोड़ा भी रुक जाए तो हताश होने की जरूरत नहीं है। किसी नए तरीके से प्रयास करने पर वह अटका काम बन सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए किसी अपंग व्यक्ति को एक समय का भोजन करवाये

सुझाव:-आप सात मुखी रुद्राक्ष धारण करेंआपका मंगल होगा।

शुभरंग:-गुलाबी

●आज के दिन का विशेष महत्व●

1 आज वैशाख माह शुक्लपक्ष द्वितीया तिथि है।
2 आज श्री भगवान परसुराम की जयंतीहै।
3 आज शिवाजी जयंती व सायं 04:27बजे के उपरांत विवाह मुहूर्त है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

बार बार मुनि वआज्ञा दीन्हीं।
रघुबर जाइ सयन तब किन्हीं।।

अर्थ:- प्रभु श्री राम जी को बार बार मुनि विश्वामित्र ने आज्ञा दिया तब प्रभु श्री राम लक्ष्मण जी गुरु जी की सेवा को विश्राम दिया और सयन किया।अस्तु”सेवा से व्यक्तित्व में आकर्षण आता है और जीव सब कुछ प्राप्त कर लेता है”।

◆इति शुभम ◆

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद।।
।।श्री अयोध्या धाम।।
।।श्री रामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद।।
संपर्क सूत्र:-9044741252

Back to top button