ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन लैंड यूज़ घोटाले में कसा गया 27 अधिकारियों पर शिकंजा

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन लैंड यूज़ घोटाले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 27 अधिकारियों पर शिकंजा कसा गया. शासन ने दो सप्ताह में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आरोपियों की चार्जशीट तैयार कर सीईओ के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई है. आरोप है कि सपा सरकार जांच रिपोर्ट दबाकर बैठी रही थी.

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन लैंड यूज़ घोटाले में कसा गया 27 अधिकारियों पर शिकंजा

अधिकारियों पर ये हैं आरोप:

-शहर का मास्टर प्लान बिगाड़ा

-अविवेकपूर्ण फैसले लिए

-बिल्डरों को लाभ पहुंचाया,

-प्राधिकरण की आर्थिक क्षति की

-मनमाने तरीके से लाभ दिए

जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों में शामिल हैं:

-यशपाल सिंह, ओएसडी

UP: अब धार्मिक स्थलों पर नहीं बजेगी लाउडस्पीकर

-आरके सिंह, ओएसडी(प्लानिंग)

-एसएसए रिज्वी जीएम (प्लानिंग)

-जगदीश चंद्रा जीएम (प्लानिंग)

-मीना भार्गवा, डीजीएम

-निमीशा शर्मा,  सीनियर मैनेजर

-मनीष लाल

-सुखबीर सिंह, मैनेजर

-रविंद्र सिंह, मैनेजर

-देवी राम, मैनेजर

-डीपी सिंह, डीजीएम

-केके सिंह, डीजीएम

-प्र‍ियांश गौतम

Back to top button