अमरनाथ यात्रा: 22 हजार श्रद्धालुओं ने तीन दिनों में किए बाबा बर्फानी के दर्शन
एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा का आज चौथा दिन है. बीत तीन दिनों के दौरान 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सफलतापूर्वक बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. इन श्रद्धालुओं को अब बालटाल और पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना कर दिया गया है. वापसी की यात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं की मदद के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है.
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, तीन जुलाई तक बालटाल बेस कैंप से आए 7840 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. जिसमें 1264 हेलीकॉप्टर के जरिए परित्र गुफा तक पहुंचे थे. वहीं 6376 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा तक पैदल यात्रा की थी.
अगले हफ्ते चुना जाएगा अंतरिम अध्यक्ष, होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
उन्होंने बताया कि पहलगाम बेस कैंप से आए 14174 श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा का एक चरण पूरा कर बाबा बर्फानी के दर्शन पूरे किए हैं. इनमें 339 श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए बाबा अमरनाथ की गुफा तक पहुंचे थे. जबकि पैदल आए श्रद्धालुओं की संख्या करीब 14174 थी.