2019 में खूब चली ये 5 फिल्में, जानें क्यों फिर भी नाराज रहे लोग

2019 में कई बड़ी फिल्में आई जिन्होंने बड़े पर्दे पर लंबा समय बिताया। कुछ तो दो-दो महीने तक सिनेमाघरों में दिखी और Box Office पर भी जमकर कमाई की। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिन्होंने कमाई तो अच्छी की लेकिन अपने दर्शकों को नाराज भी खूब किया। वैसे ये शो शोध का विषय है कि नाराजगी की वजह से इन्होंने बढ़िया कमाई की या दर्शकों से मिले प्यार की वजह से। आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पर्दे पर आने के बाद दर्शकों की नाराजगी झेलना पड़ी। इन पर Social Media में जमकर मीम्स बने। ऐसी ही 5 Top Films की लिस्ट…

Kabir Singh

इस लिस्ट में पहला नाम है Kabir Singh का। यह फिल्म खूब कमाई वाली रही और लोगों ने जमकर इसे देखा भी। लेकिन इसने दर्शकों को नाराज भी खूब किया। शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी की इस फिल्म में हीरो के किरदार को लोगों ने महिलाओं से नफरत करने वाला बताया। दर्शकों ने इस किरदार की खूब आलोचना भी की और हीरोइन के रोल पर भी अंगुली उठाई। लोगों को कहना था कि कोई लड़की ऐसी हो ही नहीं सकती।

परदे पर एक साथ धमाल मचाने आ रहे है अक्षय,अजय और रणबीर, देखे फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का पहला वीडियो

Pati, Patni or woh

इस थीम पर कई फिल्में बन चुकी हैं और इस बार कार्तिक आर्यन फिल्म के हीरो बने। फिल्म का जब पहला ट्रेलर सामने आया तभी से यह लोगों की आलोचना की शिकार होने लगी क्योंकि फिल्म वैवाहिक दुष्कर्म को मजाकिया अंदाज में पेश करती नजर आई। लोगों ने इसका खूब विरोध किया। मेकर्स को आखिरकार फिल्म से वो सीन हटाना पड़ा।

Sand ki aankh

यह एक बायोपिक है जो चंद्रो और प्रकाश तोमर की जिंदगी पर बनी है। अपनी शूटिंग स्किल्स के लिए मशहूर दादियों की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर थीं। लेकिन लोगों को असल शख्सियतों के मुकाबले पर्दे पर उनके किरदार में यह दोनों एक्ट्रेस पर्दे पर कम पसंद आईं। यहां तक कि नीना गुप्ता ने भी इस पर अपनी बात कही थी जिसे लोगों का समर्थन मिला। सभी का कहना था इन्हें नकली बनाने से अच्छा था सीनियर एक्टर्स को इसमें लिया जाता। दोनों हीरोइनों के मेकअप को भी खूब बुरा कहा गया।

Bala

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का सब्जेक्ट तो अच्छा था लेकिन फिल्म में भूमि को मेकअप से जो डार्क कंप्लेक्शन दिया गया था वो लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों का कहना था कि बॉलीवुड में कईं एक्ट्रेस हैं जो सांवली हैं तो उन्हें ये रोल दे देते, उन्हें छोड़कर भूमि का कलर क्यों बदला गया!

Gully Boy

रणवीर सिंह की यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इसने बड़े पर्दे पर भी जमकर धमाका किया। लेकिन फिल्म में रणवीर के गहरे रंग को लेकर लोग नाखुश नजर आए। इसके बाद जब फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजा गया तो लोग और नाराज हुए क्योंकि इस साल कईं ऐसी फिल्में थीं जिन्हें ऑस्कर्स के लिए भेजा जा सकता था।

Back to top button