15 जून को लॉन्च हो सकता है वन प्लस 5, लीक ईमेल में हुआ खुलासा

वन प्लस 5 स्मार्टफोन 15 जून को लॉन्च हो सकता है. कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को पब्लिसिटी प्लानिंग के बारे में भेजे गए ईमेल से यह जानकारी मिली है. चाइनीज सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर इस ईमेल की तस्वीर लीक हुई है. कंपनी सीईओ पहले भी बता चुके हैं कि फोन इस गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा.

15 जून को लॉन्च हो सकता है वन प्लस 5, लीक ईमेल में हुआ खुलासा
हाल ही में कंपनी ने कन्फर्म किया था कि फोन में स्नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन के चार कलर वेरिएंट में आने की चर्चा है. फोन पर प्रोटेक्टिव कवर की तस्वीरें भी लीक हुई हैं.

ये भी पढ़े: जल्दी करें: इस ऑफर के तहत महज 799 रुपये में खरीदें lenovo Phab 2

लीक्स के मुताबिक, वन प्लस 5 में डुअल रियर कैमरा आ सकता है. इसके अलावा इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात भी कही जा रही है.

वन प्लस 5 में 6GB रैम हो सकती है. इसमें 7.1.1 नूगा एंड्रॉयड के साथ फुल एचडी (1080×1920) डिस्प्ले होगा.

हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वन प्लस 5 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जिसमें सोनी IMX398 सेंसर औक 1.12 माइक्रॉन पिक्सल्स होंगे.

Back to top button