12 साल बाद इराक के ‘तानाशाह’ सद्दाम की बॉडी कब्र से हुई गायब

कभी क्रूर तानाशाही के लिए दुनिया में बदनाम सद्दाम हुसैन की बॉडी क्रब से गायब हो गई है। 12 साल पहले दफन किए गए सद्दाम की बॉडी के गायब हो जाने के बाद ये गुत्थी सुलझ नहीं रही है। कब्र की सिक्योरिटी में लगी फोर्स का कहना है कि आईएस के खिलाफ किए जा रहे हवाई हमलों की वजह से कब्र बर्बाद हो गई है।

 

वहीं दूसरी ओर सद्दाम के वंशज शेख मनफ अली अल निदा का कहना है कि बॉडी के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि बॉडी को निकालकर जला दिया गया है। दरअसल, हर साल 28 अप्रैल को सद्दाम का जन्मदिन होता है और इस दिन उनके समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठे होते हैं।

पाकिस्तान: सिख श्रद्धालुओं के सामने उठाया गया खालिस्तान का मुद्दा

वे सद्दाम की कब्र को एक तीर्थस्थल मानते हैं और इसके इस हाल की वजह से वे काफी परेशान हैं। बता दें कि सद्दाम को 30 दिसंबर 2006 को फांसी दे दी गई थी। सद्दाम को फांसी देने वाले तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने खुद उनके शव को अमेरिकी मिलिट्री हेलिकॉप्टर के जरिए रवाना किया था। इसके बाद अल-अवजा में सद्दाम को दफना दिया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button