खुशखबरी: 30 दिसंबर को लौटकर आ रहा है 1000 का नोट
नई दिल्ल्ली: नोटबंदी की वजह से भले ही लोगों को नई करेंसी मिलने में परेशानी हो रही हो लेकिन 1000 का नया नोट जो कि अभी तक किसी ने देखा भी नहीं है वह सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
बड़ी खबर: दो जनवरी को होंगे ये बड़े ऐलान, पूरे देश में फिर से मनेगी दिवाली
1000 का नोट सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
दावा किया जा रहा है कि यह नोट आने वाली 30 दिसंबर को सरकार द्वारा जारी कर दिया जाएगा। इस नए नोट को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी कर रहे हैं।
न डेबिट, न क्रेडिट कार्ड, न मोबाइल, न पेटीएम! आज से मुफ्त होगा हर ट्रांजैक्शन
1000 के नए नोट के दावे को सच मानने की वजह भी है क्योंकि 2000 का नया नोट जब आया था उससे पहले ही वह सोशल मीडिया पर लीक हो गया था।
अभी अभी: हाईकोर्ट ने सरकार को दिया बड़ा आदेश, फिर से चलेंगे पुराने नोट
इसलिए लोग समझ रहे हैं कि हो सकता है 1000 का नया नोट भी आने वाला हो। यह नया नोट 2000 के नए नोट से हू ब हू मेल खाता है। फर्क सिर्फ रंग का है। लेकिन आरबीआई के सूत्रों से पता चला कि न तो सरकार और न ही आरबाई का ऐसा कोई प्लान है कि वह 1000 का नया नोट जारी करें। सोशल मीडिया में यह जो नया नोट घूम रहा है यह फर्जी है।
liveindia.live से साभार…