10 वीं बार दौरे पर सुल्‍तानपुर पहुंची मेनका गांधी, इन सारे कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

  सांसद मेनका संजय गांधी चुनाव जीतने के बाद 10वीं बार दो दिवसीय दौरे पर रविवार को संसदीय क्षेत्र पहुंचीं। जिले की सीमा में ऊंचगांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह सुलतानपुर विस के दूबेपुर निकल गईं। वहां वह आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण सहित डेढ़ दर्जन गांवों में लोगों से सीधा संवाद करेंगी और उनकी समस्याओं को सुनकर निदान कराएंगी।

यह रहेगा शेड्यूल 
आज सुबह 8:15 बजे उन्होंने लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के गौतमपल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। फिर 9:00 बजे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ मीटिंग की। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि उनका संसदीय क्षेत्र में रविवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम हैं।
उनके साथ सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे, पूजा कसौधन, प्रधान अशोक यादव ,राम प्यारे निषाद आदि लोग लगे हुए हैं। वहीं सोमवार को वह प्रातः 8:30 बजे पांचोपीरन निजामपट्टी में सखी वन स्टाप केंद्र का शिलान्यास करेंगी। फिर 9:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चात 11:00 बजे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ अमहट स्थित ट्रामा सेंटर एवं सीटी स्केन यूनिट का लोकार्पण करेंगी।  फिर दो बजे सड़क मार्ग से लखनऊ स्थित अमौसी एअरपोपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।
Back to top button