10 दिसंबर को राजस्थान के इस मतदान केंद्र पर होगा पुनर्मतदान

नई दिल्ली: राजस्थान में 7 दिसंबर को हुए मतदान के बाद चुनाव आयोग ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर 10 दिसंबर को पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है. पुनर्मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए वहां सोमवार को पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार पुनर्मतदान के मामलों में भारी कमी देखी गई है. चुनाव आयोग, राज्य प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के कारण केवल एक जगह पुनर्मतदान की जरूरत पड़ी है. जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में 6 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था. वहीं 2008 में हुए विधानसभा आम चुनाव में 24 विधानसभा क्षेत्रों के 130 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था. इसके अलावा 2003 में 22 विधानसभा क्षेत्रों के 41 मतदान केंद्रों पर, 1998 में 19 विधानसभा क्षेत्रों के 44 मतदान केंद्र और 1993 के चुनाव में 25 विधानसभा क्षेत्रों की 87 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था.

राज्य में ज्यादा मतदान प्रतिशत जैसलमेर जिले का रहा, वहां 84.66 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में 64.86 प्रतिशत हुआ है.

राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 दिसंबर को चुनाव हुआ है. राजस्थान के देश के अन्य 4 राज्यों में भी चुनाव हुआ है. देश के सारे राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को होने वाली है.

Back to top button