हैदराबाद सनराइजर्स ने शिखर धवन को किया टीम से बाहर, बताई ये वजह

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि वो अब आईपीएल के अगले सीजन में हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे। शिखर धवन 11 साल बाद एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों- विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम के बदले धवन को अपने साथ जोड़ा है। धवन बीते कुछ वर्षों से हैदराबाद सनराइजर्स के साथ खेल रहे थे। फ्रेंचाइजी ने पिछली बार उनके लिए 5.2 करोड़ रुपये खत्म किए थे। ऐसी खबरें थी कि धवन अपनी कीमत से खुश नहीं हैं और इसी कारण हैदराबाद ने उन्हें रीलीज करने का फैसला किया है। 

 

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज को जश्न मनाना पड़ा भारी, मिली कड़ी चेतावनी

दिल्ली ने शंकर, नदीम और अभिषेक की तिगड़ी को कुल 6.95 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इन तीनों को लेने के लिए हैदराबाद को बाकी की रकम नकद दिल्ली को देनी होगी। धवन आईपीएल में दिल्ली के लिए पहले सीजन यानि 2008 में खेले थे। इसके बाद वह कुछ वर्षों तक मुंबई के लिए खेले और फिर डेक्कन चाजर्स में आ गए। 2013 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े। 

Back to top button