हैदराबाद गैंगरेप : TMC सांसद नुसरत जहां ने बोली बड़ी बात, कहा-अब सिस्टम से…

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई गैंगरे’प की घ’टना से देश भर में रोष है। आरोपियों ने पहले लेडी डॉक्टर के साथ रे’प किया और फिर उसे ज’ला दिया। घटना को लेकर देश के युवा एक बार फिर सड़कों पर हैं और संसद तक बवाल मचा हुआ है।

TMC की सांसद नुसरत जहां ने कहा कि कानून के दायरे में रहकर भी लोग अगर घि’नौना काम कर रहे हैं, तो सजा के वक्त भी दोनों तरह से सोचना होगा। हम लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं, मुझे लगता है कि हमारी आवाज सुनी जाएगी।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में पेश होगा ‘नागरिकता संशोधन बिल ओवैसी बोले देश को बांट रही सरकार’

मोदी सरकार लोगों को दे रही है ये खास मौका, 6 दिसंबर को बेहद सस्‍ता मिलेगा सोना

नुसरत ने कहा कि एक वक्त आता है जब पानी सिर के ऊपर चला जाता है, हैदराबाद का हादसा वही था। अभी तक भी निर्भया कांड के आरोपियों को सजा नहीं मिली है, ऐसे में बुरा लगता है कि क्या सीखने के लिए एक और हादसे का इंतजार किया जाएगा।

टीएमसी सांसद बोलीं कि हमारे पास कानून हैं, बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। आज महिलाओं ने व्यवस्था पर विश्वास खो दिया है, डर लगने पर लोग पुलिस नहीं बल्कि परिवार को फोन करते हैं। हमें वापस लोगों में विश्वास पैदा कराना होगा। हमें सोचना होगा कि क्यों आखिर लोग पुलिस से अपनी बात कहने से डर रहे हैं, इस सोच को बदलना जरूरी है।

Back to top button