हार के बाद रणवीर सिंह के गले लगकर रोने लगा पाकिस्तानी फैन, वीडियो शेयर कर की भारत की तारीफ

रणवीर सिंह हाल ही में मैनचेस्टर में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर करने के साथ कॉमेंट्री की । स्टेडियम से रणवीर के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाकिस्तान की हार के बाद एक फैन उनके गले लगकर रोने लगा ।

भारत से पाकिस्तान की करारी हार को देख पाकिस्तानी फैंस निराश हो गए । इस बीच रणवीर ने एक रोते हुए पाकिस्तानी फैन को गले लगाया और उन्हें हौसला दिया। इस पाकिस्तानी फैन का नाम आतिफ नवाज है जो एक लंदन बेस्ड कॉमेडियन भी हैं। आतिफ ने रणवीर के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।

आतिफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय फैंस अच्छे होते हैं ।’ इस वीडियो में रणवीर, आतिफ से कहते नजर आ रहे हैं, ‘अपना दिल छोटा मत करो । टीम ने अच्छा खेला । फिर मौका मिलेगा ।’ रणवीर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं ।
रणवीर सिंह ने मैदान में ‘पद्मावत’ के गाने ‘खली बली’ पर डांस किया । इस दौरान पवेलियन में मौजूद फैंस ने उनका वीडियो शूट किया। इसके पहले रणवीर का एक और वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो सुनील गावस्कर के साथ डांस करते नजर आए । उन्होंने गावस्कर के साथ ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’ गाने पर डांस किया ।

रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ’83’ के लिए कपिल देव से ट्रेनिंग ले रहे हैं । ये फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित है । फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी का रोल निभाएंगी । इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं ।