स्टीव स्मिथ का बड़ा खुलासा, कहा- बस इस एक छोटी सी वजह से हारे मैच वरना जीत मुट्ठी में थी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि बीच के ओवरों में कम अंतराल में तीन विकेट गंवाने से उनकी टीम को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 340 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 304 रन पर ऑलआउट करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.

स्मिथ ने कहा, ‘हमने तभी मैच गंवा दिया जब हमने 30 से 40 ओवर के बीच तीन विकेट गंवाए और हमारे पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं बचा था जो तेजी से रन बना सके.’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे पास ऐसा कोई बल्लेबाज होता जो कि क्रीज पर टिका रहता तो हो सकता है कि चीजें अलग होती लेकिन हमनें वहीं मैच गंवा दिया था.’

नहीं रहा दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाला पूर्व भारतीय क्रिकेटर, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

ऑस्ट्रेलिया ने 30 से 40 ओवर के बीच तीन विकेट गंवाए. मार्नस लाबुशेन 31वें ओवर में आउट हुए जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव ने 38वें पहले एलेक्स कैरी और स्मिथ को आउट करके मैच का नक्शा बदल दिया था.

स्मिथ ने कहा, ‘मार्नस ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. हम कुछ समय तक छह रन प्रति ओवर की अच्छी दर से आगे बढ़ रहे थे. हम अच्छे शॉट लगा रहे थे. मुझे लगता है कि तब रन गति अच्छी थी, लेकिन 30 से 40 ओवर के बीच में तीन विकेट गंवाने से हमें बहुत बड़ा झटका लगा.’

स्मिथ ने कहा कि भारत की जीत में मिडिल ऑर्डर में निभाई गई साझेदारियों की भूमिका अहम रही. उन्होंने कहा, ‘हमने वनडे मैच के लिए अपनी सामान्य रणनीति अपनाई. गेंदबाजी करते हुए हमारी रणनीति विकेट निकालने और इस तरह से रन गति पर अंकुश लगाने की थी. निश्चित तौर पर उन्होंने कुछ शानदार साझेदारियां निभाई. विराट (कोहली), शिखर (धवन) और केएल राहुल ने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने बीच के ओवरों में कुछ अच्छी साझेदारियां निभाई.’

अपनी पारी के बारे में स्मिथ ने कहा, ‘रन बनाना अच्छा है, लेकिन अच्छा होता अगर मैं थोड़ी देर और टिका रहता और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाता. मैंने कट करने की कोशिश में गेंद विकेटों पर खेल दी. यह टीम के लिए बुरा दौर था. हमने केज (एलेक्स कैरी) का विकेट भी उसी ओवर में गंवाया था.’

Back to top button