सेना के शिविर पर हुआ तालबानी का हमला, 15 अफगान सैनिकों की मौत

काबुल: दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सेना के एक शिविर पर तालिबान के हमले में 15 अफगान सैनिकों के मारे जाने का मामला सामने आया है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सेना के शिविर पर हुआ तालबानी का हमला, 15 अफगान सैनिकों की मौत

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय के प्रवक्ता दवलात वजीरी के अनुसार अफगानिस्तान में इस हफ्ते हुई यह दूसरी घटना है. हमला गुरुवार रात शाह वली कोट जिले में हुआ. इस हमले में अफगान सेना के 15 सदस्य शहीद हुए और पांच अन्य सैनिक घायल हो गए. मृतकों की संख्या 20 तक पहुँचने की आशंका है. जबकि तीन दिन पहले इसी इलाके में तालिबान आतंकियों के एक दूसरे शिविर पर हमले में दस अफगान सैनिक मारे गए थे.

ये भी पढ़े: रूस से संबंधों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर FBI की जाँच के दायरे में आए

बता दें कि पिछले हफ्ते शनिवार कोअफगानिस्तान के गार्देज शहर में न्यू काबुल बैंक की स्थानीय शाखा पर आतंकवादियों ने हमला किया था.इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी. एक आत्मघाती हमलावर ने बैंक के एक गेट के पास खुद को उड़ा दिया, जबकि अन्य तीन आतंकी बैंक में घुस गए थे .इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकी और दो पुलिस अधिकारी मारे गए थे.

Back to top button