सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर बंद, निफ्टी 11400 से नीचे फिसला

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 505 अंक गिरकर 37585 के स्तर पर और निफ्टी 143 अंक गिरकर 11372 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर बंद, निफ्टी 11400 से नीचे फिसला

सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है। टाटा मोटर्स 2.50 फीसद की कमजोरी के साथ 259.80 के स्तर पर और सनफार्मा 2.75 फीसद की गिरावट के साथ 646.80 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.17 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

फाइनेंशियल सर्विस शेयर्स में मुनाफावसूली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल सर्विस (1.68 फीसद) के शेयर्स में हुई है। बैंक (1.26 फीसद), ऑटो (0.89 फीसद), एफएमसीजी (1.38 फीसद), मेटल (0.22 फीसद), फार्मा (1.40 फीसद), पीएसयू बैंक (1.30 फीसद) और प्राइवेट बैंक (1.11 फीसद) के शेयर्स में गिरावट हुई है।

बजाज फाइनेंस टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान और 36 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, टेक महिंद्रा, आईओसी और एचसीएलटेक के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट बजाज फाइनेंस, इंफ्राटेल, टाइटन, सनफार्मा और बजाज फिनसर्विस के शेयर्स में हुई है।

करीब 11.15 बजे

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 11.15 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 459 अंक की गिरावट के साथ 37631 के स्तर पर और निफ्टी 130 अंक गिरकर 11385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट एसबीआईएन और एचडीएफसी के शेयर्स में है। एसबीआई का शेयर 1.95 फीसद की गिरावट के साथ 284.80 के स्तर पर और एचडीएफसी 2.38 फीसद की गिरावट के साथ 1880.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

करीब 9.30 बजे

भारतीय शेयर बाजार की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 332 अंक गिरकर 37758 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 100 अंक की कमजोरी के साथ 11414 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.69 फीसद और स्मॉलकैप 0.27 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

पीएसयू बैंक के शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रह हैं। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक (1.68 फीसद) के शेयर्स में है। बैंक (1.23 फीसद), ऑटो (0.72 फीसद), फाइनेंसियल सर्विस (1.31 फीसद), एफएमसीजी (0.79 फीसद), मेटल (0.54 फीसद), प्राइवेट बैंक (1.11 फीसद) और रियल्टी (0.17 फीसद) के शेयर्स में है।

इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 8 हरे निशान और 42 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो, एचसीएल टेक, आइशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और डॉ रेड्डी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाइटन, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस और एसबीआईएन के शेयर्स में है।

वैश्विक बाजारों का हाल:

आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। सुबह करीब 8 बजे जापान का निक्केई 1.20 फीसद की तेजी के साथ 23094 पर चीन का शांघाई 0.89 फीसद की गिरावट के साथ 2657 पर और हैंगसेंग 1.74 फीसद की गिरावट के साथ 26810 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 2300 पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.03 फीसद की तेजी के साथ 26154 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.03 फीसद की तेजी के साथ 2904 पर और नैस्डैक 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 8010 पर बंद हुआ।

Back to top button