सीमा पर जवानों को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में बरामद हुए…

मैनपुर थाना क्षेत्र के ताराझर पहाड़ी से लगे ओडिशा सीमा पर जवानों को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकली टीम को नक्सली तो नहीं मिले, लेकिन रॉकेट लॉन्चर समेत उनके हथियार भारी मात्रा में मिले हैं।

गोदाम में लगा दी थी आग 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवानों ने सारे हथियार जब्त कर लिए हैं। इससे पहले तड़के नक्सलियों ने मैनपुर इलाके में ही तेंदूपत्ता गोदाम में आग लगा दी थी। इसके चलते करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलने पर नक्सल मोर्चा संभालने वाली टीम ई-30(3) को ऑपरेशन पर लगाया गया। टीम एसआई के नेतृत्व में ताराझर पहाड़ी से लगे ओडिशा सीमा पर सर्च कर रही थी।

पाकिस्तान से आ रहा बड़ा तूफान, चपेट में होगा पूरा उत्तर भारत

इतने हथियार हुए बरामद 

इसी के साथ इसी दौरान वहां नक्सालियो के मौजूदगी के संकेत मिले। टीम वहां पहुंची, लेकिन नक्सली नहीं मिले। हालांकि इस दौरान जवानों की सर्चिंग में टीम को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने मौके से नक्सलियों के छिपाए हथियारों में से 1 देशी रॉकेट लॉन्चर, 1 एयर गन, 2 भरमार बंदूक, 1 देशी रिवाल्वर, 5 नग जिलेटिन, 8 नग जिंदा कारतूस, देशी हैंड ग्रेनेट, हथियार बनाने के औजार, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी के सामग्री जब्त की है। फिलहाल एहतियात के तौर पर अभी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

Back to top button