अगर आपका भी होता है सिरदर्द तो इन 11 लक्षणों को भूल से भी ना करें इग्नोर

आमतौर पर हम सिरदर्द को छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम मान लेते हैं. लेकिन यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत भी हो सकता है. इसलिए इसे इग्नोर करने की गलती भारी पड़ सकती है. दिल्ली के मेदांता- द मेडिसिटी हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विभाग के चेयरमैन डॉ. ए.एन. झाका कहना है कि ब्रेन ट्यूमर किसी को भी हो सकता है और यह बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है. इसका आकार बढ़ने पर यह दिमाग पर असर डालने लगता है, तब इसके संकेत पता चलते लगते हैं.


  • जानिए: ऐसी लड़की होती हैं भाग्यशाली करे पहचान

    सिरदर्द : अक्सर सिरदर्द होना या सुबह उठकर सिरदर्द की तकलीफ हो तो ये ब्रेन ट्यूमर का लक्षण भी हो सकता है.

  • कमजोरी : लगातार कमजोरी का एहसास होना. थोड़ा भी काम करने से थक जाना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण है.
  • आलस : कोई काम करने का मन ना करना. बॉडी में एनर्जी को ना के बराबर महसूस करना. लगातार आलास आना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण है.
  • बैलेंस बिगड़ना : ये महसूस करना कि आपका बैलेंस बिगड़ रहा है. चलते-चलते आपके कदमों का लड़खड़ाना ब्रेन ट्यूमर का संकेत है.
  • कमजोर मैमोरी : ब्रेन ट्यूमर पनपने के कारण ब्रेन के फंक्शन्स में गड़बड़ी होने लगती है. ऐसे में मैमोरी का कमजोर होना और किसी एक बात पर फोकस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
  • वोमिटिंग : सुबह उठते ही वोमिट जैसा महसूस होना, बार-बार जी मचलाना भी ब्रेन ट्यूमर की निशानी है.
  • धुंदला दिखाई देना : अचानक चश्मे का नंबर बढ़ जाना. अक्सर धुंदला दिखाई देना. रंगों और चीजों को पहचानने में दिक्कत होना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण है.
  • बोलने में परेशानी : कुछ दिनों से बोलने में यदि परेशानी हो. शब्दों को दोहराने की परेशानी महसूस कर रहे हों तो ये ब्रेन ट्यूमर हो सकता है.
  • स्वभाव में बदलाव : अचानक आपके स्वभाव में बदलाव आना, काम बोलना, शांत बैठे रहना या अचानक से मूड खराब हो जाना भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हैं.
  • बॉडी फंक्शन्स : अचानक कुछ समय के लिए शरीर के किसी भी अंग में सेंसेशन ना महसूस करना.
  • बेहोशी : ब्रेन ट्यूमर के मरीज को अक्सर बेहोशी के दौरे पड़ने लगते हैं.        
Back to top button