साइंटिस्ट और टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कलिकट ने साइंटिस्ट-बी और साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत कुल 495 पदों पर नियुक्तियां नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर में की जाएंगी। इसमें साइंटिस्ट-बी के 288 और साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट के 207 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2020 है। रिक्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें : 

साइंटिस्ट ‘बी’ (ग्रुप-‘ए’), कुल पद : 288 (अनारक्षित : 119)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ कम्प्यूटर साइंस/ कम्युनिकेशन/ कम्प्यूटर एंड नेटवर्किंग सिक्योरिटी/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन/ सॉफ्टवेयर सिस्टम/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट/ इंफॉर्मेटिक्स/ कम्प्यूटर मैनेजमेंट/ साइबर लॉ/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन विषय में बीई/बीटेक डिग्री हो। या  
– विज्ञान विषय में एसएससी/एमसीए/ उपरोक्त विषय में एमई/एमटेक/एमफिल डिग्री होनी चाहिए। 
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।

साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्टेंट ‘ए’, पद : 207 ( अनारक्षित : 86) 
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ कंप्यूटर एंड नेटवर्क सिक्योरिटी/ सॉफ्टवेयर सिस्टम/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट/ इंफॉर्मेटिक्स विषय में एमएससी/एमएस/एमसीए डिग्री या बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त हो। 

यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे SSC CHSL टियर- 2 परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

वेतनमान : 35,400 रुपये से 11,2400 रुपये। 
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 30 वर्ष। इसकी गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 
– लिखित परीक्षा ओेएमआर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली होगी। जिसमें 65% प्रश्न टेक्निकल क्षेत्र से और 35 फीसदी प्रश्न जेनेरिक क्षेत्र से पूछे जाएंगे। 
– परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 50 फीसदी, ओबीसी वर्ग को 40 फीसदी और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30% अंक लाने अनिवार्य है।
– लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 
– साक्षात्कार के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर संपर्क कर बुलाया जाएगा।  

परीक्षा केंद्र
अगरतला, अहमदाबाद, एजवाल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, जयपुर, कोहीमा, कोलकाता, लेह, लखनऊ, मुम्बई, पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची तिरुवनंतपुरम, शिलांग, विशाखापत्तनम 

आवेदन शुल्क : 
– सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांगो और महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
– संस्थान की वेबसाइट (www.nielit.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर शीर्षक Recruitment for Scientist – ‘B’ and Scientific/Technical Assistant – ‘A’ posts in NIC on Direct Recruitment Basis (Advt. No. NIELIT/NIC/2020/1 लिंक पर क्लिक करें। 
– खुलने वाले नए वेबपेज पर क्रम संख्या 1 के आगे दिए डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
– अब विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें। 

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 मार्च 2020

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.nielit.gov.in

Back to top button