सप्ताह में सिर्फ इस एक दिन ही कटवाने चाहिए बाल, रविवार को तो भूलकर भी नहीं वरना बर्बाद हो जाता है सबकुछ

हिन्दू धर्मं में हर कार्य से जुड़े कुछ नियम बताए हैं, जिन्हें उन नियमों के अनुसार किया जाए तो उनका उचित फल मिलता हैं। आपने कभी ना कभी अपने बड़े-बुजुर्गों से दाढ़ी, बाल या नाखूनों को गलत दिन कटवाने पर डांट जरूर खाई होगी। क्योंकि इनसे जुड़े भी हमारे धर्म ग्रंथों में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनके अनुसार सप्ताह के किस वार को ये काम करने चाहिए बताया गया हैं, अन्यथा इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए आज हम आपको ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि में बताए गए इन नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं किस दिन बाल कटवाना रहेगा उचित। 

* सोमवार

सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।

* मंगलवार

मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।

* बुधवार

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए ऐसे करें बियर का इस्तेमाल

बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।

* गुरुवार

गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।

* शुक्रवार

शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।

* शनिवार

शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।

* रविवार

रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।

Back to top button