सपा प्रवक्ता के बिगड़े बोल- “बाबरी मस्जिद की जगह सिर्फ मस्जिद ही बनेगी

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कल शाम एक टीवी न्यूज़ चैनल पर लाइव डीबेट के दौरान कहा यूपी के लोग आज वेरोजगारी ,भुखमरी ,सूखे की समस्या ,पानी की कमी से मर रहे हैं मगर योगी सरकार मंदिर और वन्देमातरम की राजनीति करने में व्यस्त है,योगी सरकार यूपी चुनाव में जनता से किये वादों से ध्यान भटकाने के लिए ही मंदिर ,वन्देमातरम के मुद्दों को उछाल रही है, उन्होंने आगे कहा जब जहाँ कोई मंदिर था ही नहीं तो वहाँ मंदिर बन कैसे सकता है ,वहाँ बाबरी मस्जिद ही बनेगी।

अभी अभी: पीएम मोदी ने देश के लिए लिया ऐसा फैसला, देश की जनता को बिल्कुल भी नही थी ऐसी उम्मीद

कल शाम टीवी न्यूज़ चैनल “न्यूज़ 18 इंडिया” पर बहस का मुद्दा था “सूली पर चढ़ जायेंगे मगर मंदिर वहीँ बनायेंगे” इस मुद्दे पर बहस करने के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी, धर्म प्रचारक जे के बेनीवाल, मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना मक़सूद उल हसन क़ासमी मौजूद थे।
 जब सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी से राम मंदिर निर्माण पर सवाल पूछा गया कि बीजेपी नेता जिस तरह से राम मंदिर निर्माण पर मरने मारने की बात कहकर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं क्या मंदिर निर्माण का हल उस तरह से निकलेगा।
 
सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी राम मंदिर निर्माण के मुद्दे से भटक गये और पानी पानी करने लगे ,उन्होंने कहा “यूपी में आज सबसे बड़ी समस्या वेरोजगारी ,भुखमरी ,सूखा,भ्रष्टाचार,गुंडाराज ,और जंगलराज है ,योगी आदित्यनाथ इन समस्याओं से निपटने के बजाय मंदिर ,और वन्देमातरम जैसे मुद्दों को उछाल रहें हैं ताकि जनता का ध्यान इन मुद्दों से भटकाया जा सके , विवादित जगह पर बाबरी मस्जिद थी जिसे बीजेपी वालों ने तोड़ दिया था वहाँ सिर्फ मस्जिद ही बनेगी।”

उन्होंने आगे कहा “यूपी की जनता अब योगी सरकार की असलियत समझ चुकी है ,इनको विकास से कोई लेना देना नहीं है,गोरक्षक गुंडे मुस्लिमों को मार रहे हैं ,यूपी में जब हमारी सरकार थी तब हमने सबको रोजगार दिया था ,कोई गुंडाराज नहीं था ,24 घंटे गाँव और शहरों में बिना कटौती के बिजली दी थी , 2019 में बीजेपी का पूरे देश से सूफड़ा साफ़ हो जायेगा।”

Back to top button