सपा प्रवक्ता के बिगड़े बोल- “बाबरी मस्जिद की जगह सिर्फ मस्जिद ही बनेगी

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कल शाम एक टीवी न्यूज़ चैनल पर लाइव डीबेट के दौरान कहा यूपी के लोग आज वेरोजगारी ,भुखमरी ,सूखे की समस्या ,पानी की कमी से मर रहे हैं मगर योगी सरकार मंदिर और वन्देमातरम की राजनीति करने में व्यस्त है,योगी सरकार यूपी चुनाव में जनता से किये वादों से ध्यान भटकाने के लिए ही मंदिर ,वन्देमातरम के मुद्दों को उछाल रही है, उन्होंने आगे कहा जब जहाँ कोई मंदिर था ही नहीं तो वहाँ मंदिर बन कैसे सकता है ,वहाँ बाबरी मस्जिद ही बनेगी।
अभी अभी: पीएम मोदी ने देश के लिए लिया ऐसा फैसला, देश की जनता को बिल्कुल भी नही थी ऐसी उम्मीद
उन्होंने आगे कहा “यूपी की जनता अब योगी सरकार की असलियत समझ चुकी है ,इनको विकास से कोई लेना देना नहीं है,गोरक्षक गुंडे मुस्लिमों को मार रहे हैं ,यूपी में जब हमारी सरकार थी तब हमने सबको रोजगार दिया था ,कोई गुंडाराज नहीं था ,24 घंटे गाँव और शहरों में बिना कटौती के बिजली दी थी , 2019 में बीजेपी का पूरे देश से सूफड़ा साफ़ हो जायेगा।”