सदमे में है कांग्रेस: अब राहुल दे सकते है इस्तीफा

 लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में जबर्दस्त उथलपुथल है। हार की समीक्षा के लिए शनिवार को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। इसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। इस बीच, यूपी में अब तक के सबसे बुरे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश की है। 

राज बब्बर का हटना तय माना जा रहा है। वहीं, ओडिशा अध्यक्ष निरंजन पटनायक और कर्नाटक चुनाव प्रभारी एसके पाटिल ने भी इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए कुछ वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की लेकिन सभी ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी है।

बापू के हत्यारों की सोच जीती : दिग्विजय

आज इस देश में महात्मा गांधी के हत्यारों की विचारधारा जीत गई। बापू और शांति की विचारधारा हार गई है, यह हमारे लिए चिंता की बात है
Back to top button