सचिन तेंदुलकर ने बताया अपने इस सपने को पूरा करने के लिए किया 21 साल तक इंतजार

भारत रत्न और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बचपन में वह भी काफी शरारती थे लेकिन भारत की तरफ से खेलने का लक्ष्य हासिल करने के लिये वह खुद ब खुद अनुशासित हो गये. यूनिसेफ के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने सोमवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर अपना समय न सिर्फ बच्चों के साथ बिताया बल्कि उनके साथ क्रिकेट भी खेली और लंबे समय बाद बल्ला भी थामा. उन्होंने स्पेशल ओलंपिक भारत से जुड़े विशेष श्रेणी के बच्चों को क्रिकेट के गुर भी सिखाये.

सचिन तेंदुलकर ने बताया अपने इस सपने को पूरा करने के लिए किया 21 साल तक इंतजारइस मौके पर तेंदुलकर ने कहा कि बचपन में वह भी बहुत शरारती थे लेकिन जब भारत के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया तो अपना लक्ष्य तय कर लिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देख और सारी शरारतें अपने आप चली गईं. सचिन ने कहा कि जीवन में अनुशासन काफी अहम हैं और जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है.

अपने पहले क्रिकेट मैच को याद करते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं तब 16 साल का था जब पाकिस्तान गया और इसके बाद 24 साल तक खेलता रहा. इस बीच मैंने भी उतार चढ़ाव देखे लेकिन मैं हमेशा अपने सपनों के पीछे भागता रहा. मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा क्षण 2011 में विश्व कप में जीत थी और इसके लिये मैंने 21 साल तक इंतजार किया.’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस महान बल्लेबाज ने परिजनों को भी अपने बच्चों पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिताजी प्रोफेसर थे लेकिन उन्होंने कभी मुझ पर लेखक बनने का दबाव नहीं बनाया, बच्चों को स्वच्छंदता चाहिए, मुझे भी क्रिकेट खेलने की पूरी छूट मिली और तभी मैं अपने सपने साकार कर पाया.’ इस अवसर पर तेंदुलकर ने इन बच्चों की एक टीम की अगुवाई की और पांच-पांच ओवर के मैच में यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक जस्टिन फारसिथ की टीम को एक रन से हराया.

Back to top button