संजय की बीमारी पर बोंली मान्यता, संजू हमेशा से रहे हैं फाइटर

नई दिल्ली : अभिनेता संजय दत्त हाल ही में मुंबई के लीलावती अस्पताल से अपना इलाज करा कर लौटे हैं। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें शनिवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अभिनेता का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसका रिपोर्ट निगेटिव आया था। अस्पताल में दो दिन डॉक्टर्स की देखरेख में रहने के बाद संजय दत्त को छुट्टी मिल गई थी। वहीं मंगलवार रात संजय दत्त की लंग्स कैंसर की खबर सामने आई तो इंडस्ट्री और परिवार सदमे में आ गया। संजय दत्त के कई फैंस और फिल्मी हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। इस बीच संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने एक बयान जारी किया है। मान्यता के इस स्टेटमेंट को फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है।
मान्यता ने अपने इस बयान में लिखा-‘मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने संजय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की। इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए हमें ताकत और दुआओं की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में हमारा परिवार कई तरह की परेशानियों से गुजरा है। लेकिन मुझे भरोसा है कि ये वक्त भी बीत जाएगा। मेरी संजू के फैंस से अपील है कि किसी भी तरह की अटकलों और अफवाहों पर भरोसा ना करें। बस अपने प्यार और समर्थन से हमारी मदद करें। संजू हमेशा से फाइटर रहे हैं और ऐसे ही हमारा परिवार भी है। भगवान ने एक बार फिर हमें परीक्षा के लिए चुना है और हम इसे भी जीत लेंगे। हमें सिर्फ जरूरत है तो आपकी दुआओं की और हमें उम्मीद है कि हम इस पर जीत हासिल कर लेंगे। हम इस मौके का इस्तेमाल सकारात्मकता फैलाने के लिए करे।’
मान्यता के इस बयान से जाहिर होता है कि वह एक बार फिर संजय दत्त की इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से उनके साथ खड़ी है। वहीं मान्यता के इस बयान के बाद फैंस लगातार संजू बाबा के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। संजय दत्त ने अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए काम से ब्रेक लिया है। संजय दत्त से पहले उनकी मां नर्गिस दत्त और पहली पत्नी ऋचा शर्मा को भी कैंसर ने अपनी चपेट में लिया था। संजय दत्त ने मंगलवार को ट्वीट किया था-‘हाय दोस्तों कुछ मेडिकल कारणों से मैं काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी सेहत को लेकर आप सभी शुभचिंतक मेरी चिंता ना करें। आपके प्यार और प्रार्थना से मैं बहुत जल्द वापस लौट आऊंगा।’
 

Back to top button