संगीत के सितारों से ऑनलाइन सजा रहा अंश वेलफेयर फाउंडेशन का आसमान

/**/

-शनिवार को गीत-संगीत पर आधारित एक्टिविटी का आयोजन

लखनऊ। हम सभी संगीत के बहुत करीब है, शायद ही कोई ऐसा हो जिसको संगीत ना पसंद हो। संगीत सभी को एक सुकून,एक खुशी देता है। लॉकडाउन के दौर में अंश वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से ऑनलाइन एक्टिविटी चल रही है। इस क्रम में शनिवार को गीत-संगीत पर आधारित एक्टिविटी का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन की संस्‍थापक अध्‍यक्ष श्रद्धा सक्‍सेना ने बताया कि आज की एक्टिविटी का विषय था” आपके पसंदीदा बॉलीवुड के गायक/गायिका”। उन्‍होंने बताया कि आज की एक्टिविटी में अपने पसंदीदा बॉलीवुड गायक या गायिका के साथ अपनी फोटो का कोलाज बना कर भेजना था। साथ ही उस गाने की 4 लाइनें व गायक और गायिका का नाम भी लिखना था। काफी लोगों ने ज़ोर शोर से प्रतिभाग किया।

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मोहम्मद रफी, मुकेश, हेमंत कुमार, येसुदास, एस. पी.बालासुब्रमण्यम, सुमन कल्याणपुर, गीता बाली, सोनू निगम, राहत फतेह अली खान, पूर्णिमा, श्रेया घोषाल, दर्शन रावल, जगजीत सिंह, भूपेंद्र, मिताली, नुसरत फतेह अली जैसे दिग्गज सुरों के सरताजों से सजा पूरा दिन।इनको याद करके लोगो की सुनहरी यादें फिर से ताज़ा हो गईं।

/**/

लता दीदी: ना जिया लागे ना(फ़िल्म- आनन्द, संगीतकार- सलिल चौधरी, गीतकार- गुलज़ार, 1971) ।
 
आशा(भोसले)ताई: दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान(फ़िल्म- उमराव जान, संगीतकार- खय्याम, गीतकार- शहरयार, 1981) ।
 
गीता दत्त जी: मेरी जान मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ(फ़िल्म- अनुभव, संगीतकार- कनु रॉय, गीतकार- गुलज़ार, 1971) ।
 
सुमन(कल्याणपुर)आई: मेरे महबूब ना जा आज की रात न जा(फ़िल्म- नूरमहल, संगीतकार- जानी बाबू कव्वाल, गीतकार- नूर, 1965) ।

अपने पसंदीदा गायक/गायकों के साथ ही अपने पसंदीदा गीत भी लिखे पूरा दिन बड़ा ही सुरमई से रहा।किसी ने गांव को लेकर अपनी खट्टी,मीठी यादें बांटी, किसी ने उस गाने या गायक से जुड़े किस्से बताए। घर पर सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए लोगो ने फ़ोटो साझा किए।

देवेंद्र सक्सेना,राघव ,शिखा सूरी,नीरजा शुक्ला,अखिलेश मिश्रा, ऋषि श्रीवास्तव,रिचा श्रीवास्तव,आकांक्षा ओझा,अनीता शर्मा,सताक्षी तिवारी,सुनीता राय,आभा सिंह,ममता सिंह,अनुजा श्रीवास्तव, प्रहलाद सिंह,रिचा तिवारी,श्वेता भारद्वाज, मधु कीर्ति,वैभव राज,शिखर सक्सेना,सपना सक्सेना,कुसुम वर्मा,रचना कपूर,अंजनी सक्सेना,रुचि खान,अनुराज सक्सेना, शालिनी श्रीवास्तव,स्नेहलता सिंह,मीनाक्षी राय,अर्चना गोस्वामी, रेनू अग्रवाल, पारुल वर्मा जंग,मधुरिमा बाजपेई, जयश्री शुक्ला,स्वरा त्रिपाठी, संजय सक्सेना,रचना अग्रवाल, सत्या सिंह,श्वेता श्रीवास्तव, चंदा मिश्रा, मधु सुभाष,अस्मत जमाल,अंशिका सक्सेना,मिनी सक्सेना, अमित कुमार,राखी लाखन,पंकज श्रीवास्तव,कुमुद श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफ,अनामिका मित्रा,चंचला,अर्चना जैन,निहारिका सिंह,मोहिनी सक्सेना, प्रवीण चंद्रा, रेखा चौहान,मुकेश कुमार सिंह,डॉ पूनम शर्मा, रेनुका सिंह,विशाल,खरे,मोनिका खरे,अभय सक्सेना,असीमा भट्ट,मधु अग्रवाल, कृष्ण प्रकाश, रितु गुप्ता, अंकुर सक्सेना सुअंश,दिव्या भारद्वाज भट्टाचार्य ने अपनी प्रविष्टियां भेजीं।

/**/

Back to top button